Ind Vs Aus: मेलबर्न में हैरान करने वाला नजारा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श की हुई जमकर हूटिंग

मेलबर्न में उस समय एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला जब दर्शकों ने मिशेल मार्श की हूटिंग शुरू कर दी।

By भाषा | Updated: December 26, 2018 20:30 IST

Open in App

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां मिशेल मार्श की हूटिंग किये जाने पर निराशा जतायी है। 

असल में दर्शकों को स्थानीय खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के मार्श को तरजीह देना अच्छा नहीं लगा और इसलिए उन्होंने इस ऑलराउंडर को अपने निशाने पर रखा। मार्श जब गेंदबाजी के लिये आये तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी थी।

हेड ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा था। हमने कोहली के साथ भी ऐसा होते हुए देखा लेकिन मिच के लिये ऐसा सुनना अच्छा नहीं लगा। उसने अपनी तरफ से पूरे प्रयास किये और बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि उसने मुश्किल परिस्थितियों में दबाव बनाया। मुझे नहीं लगता कि किसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की ऑस्ट्रेलिया में हूटिंग की जानी चाहिए।' 

उन्होंने कहा कि वह विक्टोरियाई खिलाड़ी के नहीं चुने जाने पर दर्शकों की भावनाओं को समझ सकते हैं। हेड ने कहा, 'मैं विक्टोरियाई दर्शकों की भावनाओं को समझता हूं। पीटर नहीं खेल पाया लेकिन इसके लिये मार्श को निशाना बनाना बहुत गलत था।' 

वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, 'मार्श की हूटिंग के लिये दर्शकों को उकसाने के लिये फेसबुक पर एक पेज भी तैयार किया गया था। मार्श आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे किफायती साबित हुए। उन्होंने 15 ओवरों में केवल 23 रन दिये।' 

हेड ने हालांकि कहा कि मार्श दर्शकों के व्यवहार से प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने कहा, 'वह इस तरह का शख्स है कि वह इन चीजों से निबट लेता है।' 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या