IND vs AUS, 3rd ODI: स्टीव स्मिथ का नया कारनामा, भारत की धरती पर जड़ा पहला शतक

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 19, 2020 4:55 PM

Open in App

भारत के खिलाफ बेंगलरु में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। ये भारत की धरती पर उनका पहला वनडे शतक रहा। स्मिथ ने इस पारी में 132 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली।

खास बात ये रही कि स्मिथ ने ठीक 2 साल बाद शतक जड़ा। उन्होंने 19 जनवरी 2017 को अपना 8वां वनडे शतक ठोका था, जबकि अगली सेंचुरी के लिए उन्हें ठीक 2 साल का इंतजार करना पड़ा।

इस शतक के साथ स्मिथ के रिकॉर्ड-- वनडे में 9वां शतक- भारत के खिलाफ तीसरा शतक- भारत की धरती पर पहला वनडे शतक- जनवरी 2017 के बाद पहला वनडे शतक (27 पारी)

स्मिथ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में जड़ा था। वहीं स्मिथ भारत के खिलाफ अब तक एकदिवसीय मैचों में 3 सेंचुरी लगा चुके हैं।

वनडे क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के शतक-

101 बनाम पाकिस्तान, शारजाह104 बनाम साउथ अफ्रीका, मेलबर्न102* बनाम इंग्लैंड, होबार्ट105 बनाम भारत, सिडनी149 बनाम भारत, पर्थ108 बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन164 बनाम न्यूजीलैंड, सिडनी108* बनाम पाकिस्तान, पर्थ131 बनाम भारत, बेंगलुरु

चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये वनडे क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा। यहां इस मामले में रोहित शर्मा पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 209 रन की पारी खेली थी।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे बड़ा निजी स्कोर-209 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013158 एंड्रू स्ट्रॉस बनाम भारत, 2011131 स्टीव स्मिथ बनाम भारत 2020

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहलीएरॉन फिंचरोहित शर्माशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या