IND vs AUS, 3rd ODI: विराट कोहली ने शतक जड़ रच दिया इतिहास, तेंदुलकर भी ना कर सके थे ऐसा

India vs Australia, 3rd ODI: ये कोहली की ऑस्ट्रेलियाई टीम के विरुद्ध 8वीं सेंचुरी रही। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कंगारू टीम के खिलाफ 9 सेंचुरी लगाई थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 08, 2019 8:28 PM

Open in App

India vs Australia, 3rd ODI: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मार्च को रांची में वनडे करियर का 41वां शतक जड़ा। ये कोहली की ऑस्ट्रेलियाई टीम के विरुद्ध 8वीं सेंचुरी रही। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कंगारू टीम के खिलाफ 9 सेंचुरी लगाई थी।

विराट कहोली 225 वनडे मैच खेलकर सर्वाधिक शतक लगाने वाले नंबर-1 बैट्समैन बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड हाशिम अमला के ना था, जिन्होंने 174 मैचों में 27 सेंचुरी जड़ी है। विराट इस मामले में तेंदुलकर (23) से कहीं आगे हैं।

225 वनडे के बाद सर्वाधिक शतक:41 विराट कोहली27 हाशिम अमला (174 ODIs)25 एबी डिविलियर्स23 सचिन तेंदुलकर22 रोहित शर्मा21 सौरव गांगुली

बतौर कप्तान रचा इतिहास: कोहली रांची वनडे में 27 रन पूरा करते ही 4,000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले 11 बल्लेबाजों ने ये कारनाम जरूर किया, लेकिन कोहली को इसके लिए महज 63 पारियों का ही इंतजार करना पड़ा। कोहली के अलावा भारतीयों में धोनी, अहजर और सौरव गांगुली ने ऐसा किया था।

कमाल के विराट:

-वनडे क्रिकेट में 41वां शतक।-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वां शतक।-भारत में 19वां शतक।-एशिया में 28वां शतक।-2019 में तीसरा शतक।-बतौर कप्तान 19वां शतक।-रांची में दूसरा शतक।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 313 रन: कप्तान आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी के दम ऑस्ट्रेलिया ने रांची में 8 मार्च को 313/5 का स्कोर खड़ा किया। उस्मान ख्वाजा (113 गेंदों पर 104 रन) ने वनडे में अपना पहला शतक जमाया जबकि फिंच ने 99 गेंदों पर 93 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 31) और अलेक्स कैरी (नाबाद 21) ने छठे विकेट के लिये 50 रन की अटूट साझेदारी की। यह ऐसा दिन था जिसमें भारतीय स्पिनर नहीं चल पाये। रविंद्र जडेजा (64/0) और केदार जाधव (32/0) ने खूब रन लुटाए। कुलदीप यादव ने 63 रन देकर 3 विकेट झटके।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्डएमएस धोनीविराट कोहलीबीसीसीआईआईसीसीक्रिकेट ऑस्ट्रेलियासचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या