India vs Australia 3rd ODI: हर प्रारूप में टीम के सबसे अहम खिलाड़ी में से एक स्मिथ, स्टार्क ने कहा- भारत के खिलाफ बड़ी पारियां खेलेंगे

India vs Australia 3rd ODI: स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ बड़ी पारियां खेलते हैं, लेकिन तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत दो मुकाबलों में 41 और शून्य रन का स्कोर बनाया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2023 17:47 IST2023-09-26T17:46:09+5:302023-09-26T17:47:18+5:30

India vs Australia 3rd ODI Mitchell Starc says Steve Smith one most important players team in every format will play big innings against India | India vs Australia 3rd ODI: हर प्रारूप में टीम के सबसे अहम खिलाड़ी में से एक स्मिथ, स्टार्क ने कहा- भारत के खिलाफ बड़ी पारियां खेलेंगे

file photo

Highlightsफरवरी मार्च में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में महज 145 रन ही बना सके थे।हम दक्षिण अफ्रीका के दौरे से भारत आ रहे हैं।मोहाली में दुधिया रोशनी में अच्छा प्रदर्शन किया था।

India vs Australia 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में संघर्ष कर रहे हैं लेकिन तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मंगलवार को कहा कि टीम के लिए यह चिंता का सबब नहीं है। स्मिथ आम तौर पर भारत के खिलाफ बड़ी पारियां खेलते हैं लेकिन तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत दो मुकाबलों में उन्होंने 41 और शून्य रन का स्कोर बनाया है।

वह इस साल फरवरी मार्च में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में महज 145 रन ही बना सके थे। चोट से वापसी कर रहे स्टार्क ने भारत के खिलाफ तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ वह शानदार खिलाड़ी है। वह हर प्रारूप में टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से है। यह सामंजस्य बिठाने के बारे में है। हम दक्षिण अफ्रीका के दौरे से भारत आ रहे हैं।

कई खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं। स्टार्क ने टीम को शुरुआती दोनों मैचों में मिली शिकस्त के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ हमने महसूस किया दोनों मैचों में पिच में थोड़ा बदलाव आया। इंदौर में शाम में स्पिन ने बड़ी भूमिका निभाई। हमने मोहाली में दुधिया रोशनी में अच्छा प्रदर्शन किया था।’’

स्टार्क ने विश्व कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को खिताब का दावेदार बताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया को लय हासिल करने के लिए यहां की परिस्थितियों के मुताबिक ढलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पिछले कुछ मैचों में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को आजमाया है। इसमें कई खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया जबकि कई ने चोट से वापसी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व कप से पहले हम जैसा चाहते थे उस स्थिति में नहीं हैं। बुधवार के मैच पर काफी कुछ दांव पर होगा।’’ 

Open in app