IND vs AUS, 2nd Test, Day 1: मैच के पहले दिन गिरे कुल 11 विकेट, मुकाबले में भारत का दबदबा

IND vs AUS, 2nd Test, Day 1: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रलियाई टीम मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में महज 195 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 26, 2020 15:56 IST2020-12-26T12:15:07+5:302020-12-26T15:56:59+5:30

India vs Australia, 2nd Test, Day 1: Stumps - India trail by 159 runs | IND vs AUS, 2nd Test, Day 1: मैच के पहले दिन गिरे कुल 11 विकेट, मुकाबले में भारत का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच जारी।पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया महज 195 रन ऑलआउट।पहले दिन की समाप्ति तक भारत- 36/1

India vs Australia, 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। मुकाबले के पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे और मैच फिलहाल काफी रोचक नजर आ रहा है।

पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रलियाई टीम पहली पारी में महज 195 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम इस दौरान सिर्फ 72.3 ओवरों का ही सामना कर सकी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन की समाप्ति तक 1 विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पास महज 159 रन की लीड शेष  है।

4 टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में टीम इंडिया शृंखला में बराबरी के इरादे से उतरी है।

महज 195 रन पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स (0), मैथ्यू वेड (30) और स्टीव स्मिथ (0) के रूप में अपने शुरुआती 3 विकेट महज 38 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद मार्नस लैबुशेन ने ट्रेविस हैड के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की।

लैबुशेन 48, जबकि हेड 38 रन बनाकर आउट हुए और इनके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 72.3 ओवरों का सामने करते हुए महज 195 रन पर सिमट गई।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 शिकार किए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज को 2, जबकि रवींद्र जडेजा ने सफलता हाथ लगी।

पहले ही ओवर में भारत को लगा झटका, फिर गिल-पुजारा ने संभाला

इसके जवाब में भारत को पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल के रूप में झटका लगा। मयंक अग्रवाल टेस्ट करियर में पहली बार शून्य पर आउट होकर लौटे। इसके बाद 22वीं गेंद पर भारत का खाता शुभमन गिल ने चौके के साथ खोला।

गिल और चेतेश्वर पुजारा ने यहां से पारी को संभाला और दिन की समाप्ति तक 36 रन बना लिए। फिलहाल गिल 28, जबकि पुजारा 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क एकमात्र सफल गेंदबाज रहे हैं।

Open in app