Ind vs Aus, 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के पास 4 विकेट गंवाने के बाद 175 रन की बढ़त

By विनीत कुमार | Updated: December 16, 2018 15:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देपर्थ स्टेडियम में दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन4 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है भारत

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पर्थ में जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिये हैं। पहली पारी में मिले 43 रनों की बढ़त के आधार पर इस तरह ऑस्ट्रेलिया कुल 175 रन आगे हो गया है।

दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 41 रन और टिम पेन 8 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिये हैं जबकि इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 326 रनों के जवाब में तीसरे दिन रविवार को टीम इंडिया लंच के कुछ देर बाद 283 रनों पर सिमट गई। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 43 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय बल्लेबाजी का मुख्य आकर्षण कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके।

कोहली ने 257 गेंदों की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली के लंच से कुछ देर पहले ही आउट होने के बाद विकेटों के तेजी से गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। कोहली जब छठे बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए तब भारत का स्कोर 251 रन था। इसके बाद 32 रनों के अंदर बाकी के चार बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गये। ऋषभ पंत 50 गेंदों पर 36 रन बनाकर 9वें बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौटे।

इससे पहले दिन का पहला झटका भारत को अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा जब वे बिना खाता खोले दिन के पहले ही ओवर में नाथन लायन का शिकार बने। इसके बाद हनुमा विहारी 20 रन बनाकर आउट हुए।  

बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 326 के जवाब में तीन विकेट खोकर 172 रन बना लिये थे। भारत की शुरुआत पहली पारी में खराब रही और मुरली विजय (0) के बाद केएल राहुल (2) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गये। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (24) ने तीसरे विकेट के लिए कोहली के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी की। पुजारा के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कप्तान कोहली के साथ कमान संभाली और दूसरे दिन टीम इंडिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत:विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। 

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीअजिंक्य रहाणेचेतेश्वर पुजाराहनुमा विहारीटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या