Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी20 मैच।तीन मुकाबलों की सीरीज में भारत ने बना रखी 1-0 से लीड।शृंखला में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बचाना होगा मैच।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। पहले मैच में शानदार जीत के बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा की गैर मौजूदगी में भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा। विराट कोहली एंड कंपनी की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर लगी होंगी।
सिडनी में इस टूर्नामेंट 2 मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट शृंखला से पहले टी20 श्रृंखला जीतने से भारतीय टीम का मनोबल बढेगा। कैनबरा में तीसरा वनडे और पहला टी20 जीतने के बाद अब भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लौटी है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो वनडे में हराकर श्रृंखला जीती थी।
रवींद्र जडेजा की खलेगी कमी
पहले टी20 में जडेजा को सिर में चोट लगने के बाद ‘कनकशन’ विकल्प के तौर पर आये युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। भारत को निचले क्रम पर जडेजा की आक्रामक बल्लेबाजी की कमी खलेगी लेकिन इस प्रदर्शन के बाद टीम का आत्मविश्वास बुलंद है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का खेलना संदिग्ध
वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिट नहीं है और भारतीय खेमा दुआ करेगा कि फॉर्म में चल रहे विरोधी कप्तान आरोन फिंच भी पूरी तरह से फिट नहीं हों। ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी टेस्ट विशेषज्ञ नाथन लियोन को टी20 टीम में शामिल किया है। अब देखना है कि क्या वह टीम में मिशेल स्वेपसन की जगह ले पाते हैं। स्वेपसन ने कोहली का विकेट लिया लेकिन दोनों ओवरों में शॉर्ट गेंदबाजी की।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी/जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन और दीपक चाहर।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान)/मार्नस लैबुशेन, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हैनरिक्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जांपा, डेनियल सेम्स, नाथन लियोन।
कहां देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मुकाबला
मैच का लाइव प्रसारण Sony SIX, Sony TEN 1 और Sony TEN 3 पर देखा जा सकता है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Airtel TV और Jio TV पर उपलब्ध रहेगी।