नई दिल्ली: भारत व अस्ट्रेलिया के बीच हो रहे दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली द्वारा कैच छोड़ने के बाद अस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड रन आउट हो गए। मैच के दौरान वेड बल्लेबाजी कर रहे थे, जब बाहरी किनारा लगकर गेंद कवर की तरफ गईं।
इसके बाद रन लेने के लिए दौड़े वेड को लगा कि विराट कोहली ने कैच पकड़ लिया और इसके बाद वो बीच में ही रुक गए। इसके बाद कैच छूटने पर कोहली ने गेंद राहुल की ओर फेंकी , जिन्होंने डिसमिसल पूरा किया।
बता दें कि मैच के दौरान यह वाकया पारी के 8वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी पर हुआ। इस तरह से अस्ट्रलिया के कार्यवाहक कप्तान वेड 32 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर मैच जिताया-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर मैच और टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक पांड्या को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने 42 रनों की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।
भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया-
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड (58) और स्टीव स्मिथ (46) की पारियों के दम पर 194 रन बनाए। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 20 रन देकर दो विकेट झटके। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 195 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।