ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 113) की धमाकेदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 के कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 मैच में 3 विकेट से मात दी थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इस मैच में चार विकेट गंवाकर 190 रनों का स्कोर बनाया था और ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलियान टीम ने 191 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया।
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 22 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। तीसरे ओवर में सिद्धार्थ कौल ने मार्कस स्टोइनिस (7) को आउट किया, फिर चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर विजय शंकर ने एरॉन फिंच (8) को आउट किया। दो विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने डार्सी शॉर्ट (40) के साथ मिलकर पारी को संभाला।
95 के स्कोर पर विजय शंकर ने डार्सी शॉर्ट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया, लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (20) के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की तूफानी पारी के दम पर चार विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर बनाया था। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (47) और शिखर धवन (14) ने मजबूत शुरुआत दी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत :विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, सिद्धार्थ कौल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया :एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा।
27 Feb, 19 : 10:28 PM
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा
191 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 55 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली।
27 Feb, 19 : 10:24 PM
18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177/3
18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 177 रन। क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल (99) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) मौजूद।
27 Feb, 19 : 09:49 PM
विजय शंकर को दूसरी सफलता
12वें ओवर की पहली गेंद पर विजय शंकर ने डार्सी शॉर्ट को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई तीसरी सफलता। डार्सी शॉर्ट 28 गेंदों में 6 चौके की मदद से 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 11.1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 95 रन।
27 Feb, 19 : 09:12 PM
22 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर विजय शंकर ने एरॉन फिंच को शिखर धवन के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई दूसरी सफलता। फिंच 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4 ओर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 22 रन।
27 Feb, 19 : 09:07 PM
सिद्धार्थ कौल ने मार्कस स्टोइनिस को किया आउट
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर भारतीय टीम को दिलाई पहली सफलता। मार्कस स्टोइनिस 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक ओवर के बाद 17 रन।
27 Feb, 19 : 09:03 PM
डी आर्सी शॉर्ट-मार्कस स्टोइनिस ने शुरू की पारी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डी आर्सी शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस ने शुरू की पारी। भारत की ओर से विजय शंकर ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
27 Feb, 19 : 08:42 PM
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 191 रनों का लक्ष्य
20 ओवर के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट गंवाकर बनाए 190 रन और ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए विराट कोहली ने 38 गेंदों में 72 रनों और दिनेश कार्तिक ने 3 गेंदों में 8 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने 47, एमएस धोनी ने 40, शिखर धवन ने 14 और ऋषभ पंत ने 1 रन बनाए।
27 Feb, 19 : 08:37 PM
धोनी 23 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट
20वें ओवर की पहली गेंद पर पैट कमिंस ने एमएस धोनी को एरॉन फिंच के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया चौता झटका। धोनी ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्के की मदद से 40 रन बनाए। 19.1 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 174 रन।
27 Feb, 19 : 08:32 PM
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 157/3
18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन। क्रीज पर विराट कोहली (52) और एमएस धोनी (39) मौजूद।
27 Feb, 19 : 08:24 PM
विराट कोहली ने जड़ी हाफ सेंचुरी
विराट कोहली ने 29 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक। कोहली अब तक अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने 16वें ओवर में नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए थे।
27 Feb, 19 : 08:21 PM
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 135/3
16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन। क्रीज पर विराट कोहली (48) और एमएस धोनी (21) मौजूद।
27 Feb, 19 : 07:58 PM
ऋषभ पंत सिर्फ 1 रन बनाकर आउट
11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने ऋषभ पंत को जेसन बेहरेनडोर्फ के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया तीसरा झटका। पंत 6 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन।
27 Feb, 19 : 07:52 PM
धवन पवेलियन लौटे
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन बेहरेनडोर्फ ने शिखर धवन को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया दूसरा झटका। मार्कस स्टोइनिस ने शानदार कैच लेकर धवन को विकेट लिया। धवन 24 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 9.2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 70 रन।
27 Feb, 19 : 07:38 PM
अर्धशतक से चूके केएल राहुल
8वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन कुल्टर नाइल ने केएल राहुल को आउट कर भारतीय टीम को दिया पहला झटका। केएल राहुल ने तेजी से रन बनाते हुए 26 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन बनाए। 7.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 61 रन।
27 Feb, 19 : 07:29 PM
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53 रन
6 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन। क्रीज पर शिखर धवन (9) और केएल राहुल (41) मौजूद।
27 Feb, 19 : 07:25 PM
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16 रन
3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन। क्रीज पर शिखर धवन (6) और केएल राहुल (9) मौजूद।
27 Feb, 19 : 07:00 PM
धवन-राहुल ने शुरू की भारतीय पारी
भारत की ओर से शिखर धवन और केएल राहुल ने शुरू की पारी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरेनडोर्फ ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
27 Feb, 19 : 06:43 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, सिद्धार्थ कौल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ और एडम जम्पा।
27 Feb, 19 : 06:37 PM
तीन बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन की वापसी हुई है। वहीं मयंक मार्कंडे और उमेश यादव की जगह टीम में विजय शंकर और सिद्धार्थ कौल को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
27 Feb, 19 : 06:33 PM
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।
27 Feb, 19 : 06:31 PM
चिन्नास्वामी में पिछली बार जीती थी टीम इंडिया
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पिछली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2017 में खेला गया था जिसमें भारत ने छह विकेट पर 202 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 75 रन से हराया था। मैच से एक दिन पहले विकेट पर कुछ घास थी, लेकिन पूरी संभावना है कि मैच तक इसे हटा दिया जाएगा।
27 Feb, 19 : 05:42 PM
7 बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी और टॉस 6.30 बजे होगा।
27 Feb, 19 : 04:49 PM
कैसी रहेगी बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी की विकेट
विशाखापत्तनम के वाईएसआर राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में विकेट बैटिंग के लिए काफी मुश्किल थी, लेकिन माना जा रहा है कि बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की विकेट विशाखापत्तनम की विकेट से बेहतर होगी। बेंगलुरु की विकेट पर उछाल है और यहां की छोटी बाउंड्रीज का मतलब है कि पहले टी20 में फ्लॉप रहे दोनों टीमों के मिडिल ऑर्डर के लिए इस मैच में रनों की बरसात करने का मौका रहेगा।
27 Feb, 19 : 03:59 PM
ऑस्ट्रेलिया की नजरें भारत में पहली टी20 सीरीज जीतने पर
अगर ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज जीतता है तो ये उसकी भारतीय धरती पर पहली टी20 सीरीज जीत होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गई कुल सात टी20 सीरीज में से भारत सिर्फ एक ही सीरीज हारा है जो वह 2008 में ऑस्ट्रेलिया में हारा था। इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए कुल 20 टी20 मैचों में से भारत ने 11 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सात टी20 मैच जीते हैं, जबकि दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।
27 Feb, 19 : 03:55 PM
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 आज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे चल रही है, जिसने रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को तीन विकेट से हराया था। पहले मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर सिर्फ 126 रन बनाए थे, लेकिन एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और दो रन देकर दो विकेट लिए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर फेंकने आए उमेश यादव की गेंदों पर 14 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।