Ind vs Aus, 2nd T20: बारिश के कारण दूसरा टी20 रद्द, भारतीय टीम को नहीं मिला बल्लेबाजी का मौका

Ind vs Aus, 2nd T20 LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: November 23, 2018 16:51 IST2018-11-23T12:34:54+5:302018-11-23T16:51:51+5:30

India vs Australia, 2nd T20 match Live Update and Live Score from Melbourne | Ind vs Aus, 2nd T20: बारिश के कारण दूसरा टी20 रद्द, भारतीय टीम को नहीं मिला बल्लेबाजी का मौका

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, 2nd टी20 लाइव अपडेट

Highlightsभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए थे।लगातार बारिश के कारण भारतीय टीम को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और मैच रद्द कर दिया गया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया दूसरा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को खत्म करने का फैसला किया और भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 19 ओवर में 137 रनों का स्कोर मिला, लेकिन बारिश नहीं रुकी।

इसके बाद फिर भारतीय टीम को दोबारा 11 ओवर में 90 रनों का टारगेट दिया गया और दोनों टीमें ग्राउंड पर आईं, लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई और टीमों को वापस जाना पड़ा। इसके बाद फिर अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारतीय टीम को 5 ओवर में 46 रनों का टारगेट दिया, लेकिन बारिश नहीं रुकी और मैच को रद्द कर दिया गया। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 1-0 से आगे है और आखिरी मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, और खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया :एरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कर्स स्टोइनिस, बेन मैक्डॉरमेट, एलेक्स कारे, एंड्रयू टाय, जैसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा और नाथन कूल्टर नाइल।

23 Nov, 18 : 04:38 PM

बारिश के कारण दूसरा टी20 रद्द

लगातार बारिश के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की 1-0 की बढ़त अब बरकरार है। सीरीज का तीसरा मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा।



 

23 Nov, 18 : 04:14 PM

भारत को 11 ओवर में 90 रनों का टारगेट

बारिश रुकने के बाद भारतीय टीम को 11 ओवर में 90 रनों का टारगेट मिला और दोनों टीम के खिलाड़ी ग्राउंड पर आए, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही बारिश फिर शुरू हो गई और खेल शुरू नहीं हो सका।



 

23 Nov, 18 : 03:35 PM

भारत को मिला 137 का लक्ष्य

बारिश के कारण मैच अब 19 ओवर का होगा मैच। भारत को मिला 137 रनों का लक्ष्य। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के कारण मैच रोके जाने तक 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाये थे।

23 Nov, 18 : 02:47 PM

18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 122/7

18.0 ओवर: खलील अहमद का काफी महंगा ओवर, 19 रन खर्च कर दिए। मैक्डरमाट 28 और एंड्र्यू टाय 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

23 Nov, 18 : 02:47 PM

19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132/7

19.0 ओवर: बुमराह के इस ओर से आए 10 रन। मैक्डरमाट 32 और एंड्र्यू टाय 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया पिछले दो ओवरों में 29 रन बना चुका है। इस बीच बारिश का खलल शुरू हो गया है।



 

23 Nov, 18 : 02:37 PM

मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, 101 रन पर गिरे 7 विकेट

16.0 ओवर: भुवनेश्वर ने झटका दूसरा विकेट, एक गेंद पहले छक्का जड़ने के बाद कॉल्टर नाइल ने फिर से वही कोशिश की, लेकिन इस बार बाउंड्री लाइन पर मनीष पाण्डेय ने कोई गलती नहीं की। कॉल्टर नाइल 9 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट, ऑस्ट्रेलिया 101 रन पर 7 विकेट गंवाकर गंभीर संकट में। भुवी के इस ओवर में बने 9 रन।
 

23 Nov, 18 : 02:32 PM

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 92/6

15.0 ओवर: कुलदीप ने इस ओवर में दिए 9 रन, कोल्टर नाइल 7 गेंदों में 12 रन और मैक्डरमाट 21 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद। आखिरी पांच ओवरों में कितने रन बनाएगा ऑस्ट्रेलिया?

23 Nov, 18 : 02:26 PM

कुलदीप ने भारत को दिलाई छठी सफलता

14वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने एलेक्स कारे को आउट कर भारत को दिलाई छठी सफलता। एलेक्स कारे 6 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 74 रन।

23 Nov, 18 : 02:16 PM

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने ग्लेन मैक्वेल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया पांचवां झटका। मैक्सवेल 22 गेंदों में एक चौके की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 62 रन।



 

23 Nov, 18 : 02:13 PM

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54/4

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 54 रन। क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल (11) और बेन मैक्डॉरमेट (6) मौजूद।

23 Nov, 18 : 02:01 PM

बुमराह ने भारत को दिलाई चौथी सफलता

सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मार्कर्स स्टोइनिस को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर भारत को दिलाई चौथी सफलता। मार्कर्स स्टोइनिस 5 गेंदों में एक चौके की मदद से चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 41 रन।

23 Nov, 18 : 01:53 PM

खलील को मिली दूसरी सफलता

छठे ओवर की तीसरी गेंद पर खलील अहमद ने डार्सी शॉर्ट को आउट को ऑस्ट्रेलिया को दिया तीसरा झटका। शॉर्ट 15 गेंदों में दो चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 5.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया  का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 35 रन।



 

23 Nov, 18 : 01:44 PM

खलील ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता

चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर खलील यादव ने क्रिस लिन को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराकर भारत को दिलाई दूसरा सफलता। क्रिस लिन 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 27 रन।

23 Nov, 18 : 01:22 PM

फिंच-शॉर्ट ने शुरू की ऑस्ट्रेलियाई पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी शॉर्ट ने शुरू की पारी।

23 Nov, 18 : 01:22 PM

भुवनेश्वर ने भारत को दिलाई पहली सफलता

पहले ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने एरोन फिंच को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को दिलाई पहली सफलता। फिंच खाता भी नहीं खोल पाए।



 

23 Nov, 18 : 01:02 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत :  रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, और खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कर्स स्टोइनिस, एलेक्स कारे, एंड्रयू टाय, जैसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा और नाथन कूल्टर नाइल।


23 Nov, 18 : 12:58 PM

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है और बिली स्टानलेक की जगह नाथन कूल्टर नाइल को टीम में जगह मिली है।

23 Nov, 18 : 12:42 PM

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रहा है भारत का दबदबा

मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक तीन टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 2 मैच जीते हैं और एक में टीम को हार मिली है। भारत ने इस मैदान पर पहला मैच 1 फरवरी, 2008 को खेला था और उस मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना दूसरा मैच 3 फरवरी, 2012 को खेला और इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया था। वहीं, भारत ने इस मैदान पर तीसरा मैच 29 जनवरी, 2016 को खेला था और इस मैच में भी भारत को जीत मिली थी।

23 Nov, 18 : 12:42 PM

कोहली ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला। एरोन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।


23 Nov, 18 : 12:37 PM

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी थी 4 रनों से मात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 रनों से जीत दर्ज की थी और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी।

Open in app