IND vs AUS: रोहित इस नए कमाल से 46 रन दूर, सचिन, गांगुली और लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में नया इतिहास रचने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 17, 2020 12:30 PM2020-01-17T12:30:03+5:302020-01-17T12:45:13+5:30

India vs Australia, 2nd ODI: Rohit Sharma 46 runs away from breaking Sourav Ganguly, Sachin Tendulkar and Brian Lara record | IND vs AUS: रोहित इस नए कमाल से 46 रन दूर, सचिन, गांगुली और लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

रोहित शर्मा के पास राजकोट वनडे में नया इतिहास रचने का मौका

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा के पास राजकोट वनडे में नया रिकॉर्ड बनाने का मौका46 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन, गांगुली और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा के पास कई नए रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। रोहित शर्मा मुंबई में खेले गए पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे, जिसमें भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। 

रोहित अगर राजकोट में शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में 46 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और ब्रायन लारा जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना देंगे।

रोहित के पास सचिन, गांगुली, लारा को पीछे छोड़ने का मौका

रोहित राजकोट वनडे में 46 रन बनाते ही वनडे में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित ने अब तक 215 पारियों में 8954 रन बनाए हैं, अगर रोहित राजकोट वनडे में अपने 9000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह सौरव गांगुली (228 पारियों), सचिन तेंदुलकर (235 पारियों) और ब्रायन लारा (239 पारियों) को पीछे छोड़ देंगे।

वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने 194 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 205 पारियों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

2019 में 7 शतकों की मदद से वनडे में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को आईसीसी ने 2019 का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है। रोहित ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक ठोकते हुए नया इतिहास रचा था। 

वहीं रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 100 छक्के लगाने वाले पहला बल्लेबाज बनने से महज 7 छक्के दूर हैं।

रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में साझेदारी के 1000 रन पूरे करने की लिए 9 रन की जरूरत  है। अगर ये दोनों ऐसा कर लेते हैं, तो वे ऐसा करने वाले वनडे की पांचवीं जोड़ी बन जाएंगे। 

Open in app