India vs Australia 2nd ODI : कोहली ने शतक लगा रचा इतिहास, सचिन से 139 कम पारियों में पूरा किया 40वां शतक

Ind vs Aus, 2nd ODI: विराट कोहली ने वनडे करियर का 40वां शतक सचिन तेंदुलकर से 139 कम पारियों में पूरा किया।

By सुमित राय | Published: March 5, 2019 05:25 PM2019-03-05T17:25:31+5:302019-03-05T17:35:06+5:30

india vs australia 2nd odi match highlights: virat Kohli hit 40th century against Australia record played 139 less inning to Sachin Tendulkar | India vs Australia 2nd ODI : कोहली ने शतक लगा रचा इतिहास, सचिन से 139 कम पारियों में पूरा किया 40वां शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रन बनाकर आउट हुए कोहली।

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने वनडे करियर का 40वां शतक सचिन से 139 कम पारियों में पूरा किया।सचिन ने 335वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 216 पारियां खेली।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और वनडे करियर का 40वां शतक पूरा किया। कोहली ने 40वां शतक सचिन तेंदुलकर से कम पारियों में पूरा कर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट कोहली ने वनडे करियर का 40वां शतक सचिन तेंदुलकर से 139 कम पारियों में पूरा किया। सचिन ने 335वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 216 पारियां खेली।


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस मैच में भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और 48.2 ओवरों में 250 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 116 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना किया और 10 चौके मारे। इसके अलावा विजय शंकर ने 46 रनों की पारी खेली, उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा एक छक्का मारा। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने चार विकेट लिए। एडम जाम्पा को दो विकेट मिले। नाथन कूल्टर नाइल, ग्लैन मैक्सवेल और नाथन लायन को एक-एक विकेट मिला। 

अपनी शतकीय पारी के दौरान कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 9 हजार रन भी पूरा किया। कोहली को इसके लिए इस पारी से पहले 22 रन की दरकार थी, जिसे उन्होंने 25 गेंदों में ही पूरा कर लिया। कोहली अपनी कप्तानी में भारत की ओर से खेलते हुए टेस्ट में 4,815, वनडे में 3973, जबकि टी20 में 606 रन बना चुके हैं।

कोहली ने कप्तान के रूप में 9000 रनों का आंकड़ा महज 159 पारियों में हासिल किया, जबकि कोहली से पहले बतौर कप्तान सबसे तेज 7 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था, जिन्हें इसके लिए 164 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

Open in app