IND vs AUS: मनीष पांडेय ने पकड़ा एक हाथ से लाजवाब कैच, खुद वॉर्नर भी रह गए हैरान, देखें वीडियो

Manish Pandey: टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी करने वाले मनीष पांडेय ने राजकोट वनडे में पकड़ा वॉर्नर का हैरान करने वाला कैच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 18, 2020 12:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देमनीष पांडेय ने राजकोट वनडे में शानदार कैच पकड़ वॉर्नर को सस्ते में लौटायाभारत ने राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सीरीज में की 1-1 से बराबरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में करीब डेढ़ साल बाद वापसी करने वाले मनीष पांडेय ने एक हाथ से डेविड वॉर्नर का यादगार कैच पकड़ते हुए मैच का रुख बदल दिया। 

मनीष के इस शानदार कैच से पिछले मैच में 128 रन की तूफानी पारी खेलने वाले खतरनाक वॉर्नर 15 रन बनाकर ही आउट हो गए। 

वॉर्नर के जल्द आउट होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम 341 रन के लक्ष्य के जवाब में आक्रामक शुरुआत करने से चूक गई और उसका पहला विकेट महज 20 रन के स्कोर पर गया। ऑस्ट्रेलिया इस झटके से अंत तक नहीं उबर पाया।

मनीष पांडेय ने पकड़ा वॉर्नर का यादगार कैच

मनीष पांडेय ने ये शानदार कैच ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर लपका। शमी की गेंद पर वॉर्नर ने हवा में शॉट खेलते हुए बाउंड्री लगाने की कोशिश की, लेकिन कवर पॉइंट पर मौजूद मनीष पांडेय ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़ा, जिससे खुद वॉर्नर भी हैरान रह गए।

मनीष पांडेय के इस कैच की सोशल मीडिया में खूब तारीफ हुई और फैंस ने जमकर कमेंट किए।

भारत ने राजकोट वनडे 36 रन से जीता

इससे पहले भारत ने शिखर धवन के 96, केएल राहुल की 80 और विराट कोहली की 78 रन की पारियों की मदद से पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बनाए। 

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की 98 रन की पारी के बावजूद 50वें ओवर में 304 के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3, जबकि कुलदीप, रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए।

टॅग्स :मनीष पाण्डेयभारत Vs ऑस्ट्रेलियाडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या