India vs Australia 2023: नौ फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट, ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड ने कहा-दिग्गज आल राउंडर खेलेगा पहला मैच

India vs Australia 2023: सीम गेंदबाजी आल राउंडर कैमरन ग्रीन अपने बायें हाथ की ऊंगली की चोट से उबर रहे हैं, इस 23 साल के खिलाड़ी ने अलूर में नेट में गेंदबाजी अभ्यास भी किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2023 05:40 PM2023-02-04T17:40:45+5:302023-02-04T17:42:05+5:30

India vs Australia 2023 Australian coach McDonald said All-rounder Cameron Green recovery finger injury playing XI against India February 9 in Nagpur | India vs Australia 2023: नौ फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट, ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड ने कहा-दिग्गज आल राउंडर खेलेगा पहला मैच

आस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

googleNewsNext
Highlightsआस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।मैकडोनाल्ड ने कहा कि अच्छी प्रगति की है।विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल करने का विकल्प मिलेगा।

India vs Australia 2023: आल राउंडर कैमरन ग्रीन ऊंगली की चोट से तेजी से उबर रहे हैं जिससे देखते हुए लगता है कि उन्हें नौ फरवरी से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे शुरुआती टेस्ट के लिये आस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

सीम गेंदबाजी आल राउंडर ग्रीन अपने बायें हाथ की ऊंगली की चोट से उबर रहे हैं, इस 23 साल के खिलाड़ी ने अलूर में नेट में गेंदबाजी अभ्यास भी किया। मैकडोनाल्ड ने यहां चार दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने टीम शीट में उनकी जगह तय नहीं की है। मैं यह नहीं कहूंगा कि वह गेंदबाजी करते हुए असहज था। ’’

हालांकि उनकी बल्लेबाजी को लेकर अब भी कुछ चिंतायें हैं। मुख्य कोच ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि जब उसने गेंदबाजी की तो एक गेंद बल्ले के नीचे गयी जो किसी के लिये भी असहजता भरी हो सकती है। उसने पिछले दो दिन में काफी अच्छी प्रगति की है जो मेरे लिये हैरानी भी है। ’’

कोच ने कहा, ‘‘इसलिये अब भी उसके पास टीम में शामिल होने का मौका है, सबकुछ अच्छा जा रहा है, वह शायद ‘टीम शीट’ में हो सकता है। ’’ कप्तान पैट कमिंस ने पहले कहा था कि अगर टेस्ट में ग्रीन को शामिल किया जाता है तो वह नहीं गेंदबाजी करेंगे। लेकिन मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्होंने अच्छी प्रगति की है।

ग्रीन को टीम में शामिल करने से आस्ट्रेलिया को एक अतिरिक्त विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल करने का विकल्प मिलेगा। मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरी तरह से ऊर्जा से भरे हैं और आगामी टेस्ट श्रृंखला में पिछले दौरे के खराब प्रदर्शन की भरपायी करने के लिये तैयार हैं। कोच ने कहा, ‘‘जब से मैं यहां आया हूं, मैंने डेविड वॉर्नर में जरा भी थकान नहीं देखी है। ’’ 

 

Open in app