india vs australia: यह देखिए भारतीय टीम का स्कोर कार्ड 4, 9, 2, 0, 4, 0, 8, 4, 0, 4 और 1

टीम क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब रिकार्ड की बराबरी करने से बच गयी। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की अतिरिक्त उछाल वाली गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाजी की कमजोरी खुलकर सामने आ गयी। गेंदबाजों ने गेंद की सीम का अच्छा इस्तेमाल किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 19, 2020 02:36 PM2020-12-19T14:36:22+5:302020-12-19T14:58:33+5:30

india vs australia 1st test pink ball 36 indian cricket team all out day night virat kohli | india vs australia: यह देखिए भारतीय टीम का स्कोर कार्ड 4, 9, 2, 0, 4, 0, 8, 4, 0, 4 और 1

आस्ट्रेलिया ने भारत के 244 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 191 रन बनाये थे। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय पारी 21.2 ओवर में समाप्त हो गयी।शमी की कमी भारत को गेंदबाजी में खली।आस्ट्रेलिया ने भारत के 244 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 191 रन बनाये थे।

एडिलेडः आस्ट्रेलिया ने भारत को पहले दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही आठ विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी।

भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 36 रन पर आउट हो गई। इस तरह से आस्ट्रेलिया को 90 रन का लक्ष्य मिला। उसने दो विकेट पर 93 रन बनाकर जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया ने भारत के 244 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 191 रन बनाये थे।

भारतीय टीम का स्कोर कार्ड 4, 9, 2, 0, 4, 0, 8, 4, 0, 4 और 1 रहा जो टीम को वर्षों तक सालता रहेगा। हार के साथ ही भारतीय टीम की परेशानी और बढ़ने वाली है। क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भारत लौटेंगे। कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे।

तेज और उछाल भरी गेंदों के सामने भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। भारत का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया। भारतीय क्रिकेट के लिये शनिवार का दिन शर्मसार करने वाला रहा जब उसकी टीम ने टेस्ट मैचों में अपना न्यूनतम स्कोर 36 रन बनाया और आस्ट्रेलिया ने दूधिया रोशनी में खेला जा रहा पहला टेस्ट क्रिकेट मैच तीसरे दिन ही आठ विकेट से जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

पिच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन जोश हेजलवुड (पांच ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट) और पैट कमिन्स (10.2 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय पारी को तहस नहस कर दिया। भारत का इससे पहले न्यूनतम स्कोर 42 रन था जो उसने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में बनाया था।

टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में 26 रन बनाये थे। भारत की परेशानी यहीं पर समाप्त नहीं हुई है। तेज गेंदबाज शमी की कलाई पर चोट लग गयी है और वह सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा...

भारत पहली पारी : 244 रन

आस्ट्रेलिया पहली पारी : 191 रन

भारत दूसरी पारी पृथ्वी सॉव बो कमिन्स 04

मयंक अग्रवाल का पेन बो हेजलवुड 09

जसप्रीत बुमराह का एवं बो कमिन्स 02

चेतेश्वर पुजारा का पेन बो कमिन्स 00

विराट कोहली का ग्रीन बो कमिन्स 04

अजिंक्य रहाणे का पेन बो हेजलवुड 00

हनुमा विहारी का पेन बो हेजलवुड 08

ऋद्धिमान साहा का लाबुशेन बो हेजलवुड 04

रविचंद्रन अश्विन का पेन बो हेजलवुड 00

उमेश यादव नाबाद 04

मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट 01

अतिरिक्त 00

कुल (21.2 ओवर में) 36 रन

विकेट पतन : 1-7, 2-15, 3-15, 4-15, 5-15 , 6-19, 7-26, 8-26, 9-31

गेंदबाजी स्टार्क 6-3-7-0 कमिन्स 10.2-4-21-4 हेजलवुड 5-3-8-5

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में जब नौ विकेट पर 36 रन बनाये थे तब मोहम्मद शमी को चोटिल होने के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी, जिससे पारी वहीं पर समाप्त हो गयी। भारत का यह 88 वर्षों के टेस्ट इतिहास में न्यूनतम स्कोर है। भारत को पहली पारी में 55 रन की बढ़त मिली थी और इस तरह से आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 90 रन का लक्ष्य मिला। 

शमी चोटिल होने के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाये और आस्ट्रेलिया ने आसानी से 21 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर दिन रात्रि टेस्ट मैचों में अपना शानदार रिकार्ड बरकरार रखा। भारत का इससे पहले न्यूनतम स्कोर 42 रन था जो उसने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में बनाया था।

टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में 26 रन बनाये थे। विराट कोहली की टीम का स्कोर टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त पांचवां न्यूनतम स्कोर है। भारत की परेशानी यहीं पर समाप्त नहीं हुई है। 

Open in app