नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में पहले टी20 के दौरान एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला जब शिखर धवन अर्धशतक लगाने से ठीक पहले ही बल्ला उठाकर जश्न मनाने लगे। दरअसल, भारतीय पारी के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर यह मजेदार वाक्या हुआ। धवन इस समय 43 रनों पर बैटिंग कर रहे थे और जेसन बेहरेनड्रोफ की गेंद पर डीप बैकवॉर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया।
धवन को लगा कि उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है लेकिन वह 49 रनों पर ही पहुंचे थे। बहरहाल, धवन ने तीसरे गेंद पर दो रन के साथ टी20 में अपना 9वां अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद धवन ने इस ओवर में दो और चौके जड़े और कुल 16 रन बटोरे। धवन ने यह फिफ्टी 28 गेंदों पर पूरी की। वह 42 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके लगाये।
बता दें कि भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के कारण कम किये गये ओवरों के तहत 17 ओवरों में 4 विकेट पर 158 रन बनाये। हालांकि, डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य मिला।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद के बाद बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो इस घटाकर 17 ओवर का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली। मैक्सवेल ने 24 गेंदों की आतिशी पारी में 4 छक्के जड़े। वहीं क्रिस लिन ने 37 रन बनाये।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके। वहीं, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को 1-1 सफलता मिली। खलील सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 3 ओवरों में 42 रन दिये।