India vs Australia, 1st T20: जानें भारत में कितने बजे और कहां देख सकेंगे पहला टी20 मैच

Ind vs Aus, 1st T20: मैदान के भीतर और बाहर खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारत का पलड़ा भारी होगा।

By सुमित राय | Published: November 21, 2018 10:03 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे की शुरुआत आज टी-20 इंटरनेशनल मैच से करेगी।पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में 21 नवंबर को बुधवार को खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव अपडेट lokmatnews.in पर भी पढ़ सकते हैं।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे की शुरुआत आज टी-20 इंटरनेशनल मैच से करेगी। मैदान के भीतर और बाहर खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारत का पलड़ा भारी होगा। एडीलेड में छह दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा पुख्ता करने के मकसद से भारत का लक्ष्य तीनों टी-20 मैच अपनी झोली में डालना होगा। भारतीय टीम ने नवंबर 2017 से अब तक सातों टी-20 सीरीज जीती है। उसे आखिरी बार टी-20 सीरीज में जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज ने हराया था। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी लिहाजा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढा होगा।

किसके हाथ में होगी भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान ?

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी एरोन फिंच करेंगे।

- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में 21 नवंबर को बुधवार को खेला जाएगा।

- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच का लाइव अपडेट lokmatnews.in पर भी पढ़ सकते हैं।

- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का प्रसारण कितने बजे से होगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को लाइव प्रसारण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.20 बजे से होगा।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीएरोन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या