Highlightsऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मैच में 17 ओवर में चार विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे।भारत के सामने 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम इंडिया 169 रन बना पाई।
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 9 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मैच में 17 ओवर में चार विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे और भारत को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत को 174 रनों का लक्ष्य मिला था। भारत के सामने जीत के लिए 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 169 रन ही बना पाई।
पिछले 6 सालों में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत की यह पहली हार है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरों को मिलाकर लगातार 4 टी20 मैच जीते थे। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की इस साल 17 टी20 मैचों में यह 8वीं जीत है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत :विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।
ऑस्ट्रेलिया :एरोन फिंच (कप्तान), डी आर्की शार्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कर्स स्टोइनिस, एलेक्स कारे, एंड्रयू टाय, जैसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा और बिली स्टैनलेक।
21 Nov, 18 : 05:27 PM
दिनेश कार्तिक 30 रन बनाकर आउट
17वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्कर्स स्टोइनिस ने दिनेश कार्तिक को आउट कर भारत को दिया सातवां झटका। कार्तिक 13 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
21 Nov, 18 : 05:27 PM
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 4 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 17 ओवर में सात विकेट गंवाकर 169 रन ही बना पाई।
21 Nov, 18 : 05:25 PM
क्रुणाल पंड्या 2 रन बनाकर आउट
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कर्स स्टोइनिस ने क्रुणाल पंड्या को आउट कर भारत को दिया छठा झटका। पंड्या 4 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत को जीत के लिए 3 गेंदों में 11 रन की जरूरत।
21 Nov, 18 : 05:20 PM
पंत 20 रन बनाकर आउट
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर एंड्रयू टाय ने ऋषभ पंत को आउट कर भारत को दिया पांचवां झटका। पंत 15 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर 15.3 ओवर में 156 रन।
21 Nov, 18 : 05:13 PM
टीम इंडिया को 12 गेंदों में चाहिए 24 रन
15 गेंदों के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 150 रन। क्रीज पर ऋषभ पंत (20) और दिनेश कार्तिक (21) मौजूद। भारतीय टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में चाहिए 24 रन।
21 Nov, 18 : 05:05 PM
14 ओवर में भारत का स्कोर 139/4
14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 139 रन। क्रीज पर ऋषभ पंत (16) और दिनेश कार्तिक (15) मौजूद। भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 35 रनों की जरूरत।
21 Nov, 18 : 04:52 PM
शिखर धवन 76 रन बनाकर आउट
12वें ओवर की चौथी गेंद पर बिली स्टैनलेक ने शिखर धवन को बाउंड्री पर जैसन बेहरेनडोर्फ के हाथों कैच कराकर भारत को दिया चौथा झटका। धवन 42 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 109 रन।
21 Nov, 18 : 04:45 PM
कोहली 4 रन बनाकर आउट
11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एडम जम्पा ने विराट कोहली को क्रिस लिन के हाथों कैच कराकर भारत को दिया तीसरा झटका। कोहली 7 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10.5 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन। शिखर धवन 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
21 Nov, 18 : 04:42 PM
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 93 रन
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 93 रन। क्रीज पर शिखर धवन (65) और विराट कोहली (4) मौजूद।
21 Nov, 18 : 04:29 PM
केएल राहुल 13 रन बनाकर आउट
9वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडम जम्पा ने केएल राहुल को स्टंप आउट कराकर भारतीय टीम को दिया दूसरा झटका। राहुल 12 गेंदों में एक चौके मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 79 रन।
21 Nov, 18 : 04:29 PM
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/1
8 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 78 रन। क्रीज पर शिखर धवन (59) और केएल राहुल (11) मौजूद।
21 Nov, 18 : 04:27 PM
धवन ने पूरा किया अर्धशतक
शिखर धवन ने पूरा किया टी-20 करियर का 9वां अर्धशतक। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में 29 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक।
21 Nov, 18 : 04:11 PM
रोहित शर्मा आउट
4.1 ओवर: भारत को पहला झटका। रोहित शर्मा 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट। जैसन बेहरेनडोर्फ ने लिया विकेट। धवन (27) जमे हुए हैं। केएल राहुल अब बैटिंग के लिए आए हैं। भारत- 35/1
21 Nov, 18 : 04:08 PM
चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/0
चार ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 35 रन। क्रीज पर शिखर धवन और रोहित शर्मा मौजूद।
21 Nov, 18 : 03:51 PM
रोहित-धवन ने शुरू की भारत की पारी
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू पारी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरेनडोर्फ ने शुरू की गेंदबाजी।
21 Nov, 18 : 03:41 PM
भारतीय टीम को मिला 174 रनों का लक्ष्य
बारिश के कारण मैच बाधित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में बनाए 158 रन। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारतीय टीम को मिला 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य।
21 Nov, 18 : 03:40 PM
ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में बनाए 158 रन
17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर बनाए 158 रन। मार्कर्स स्टोइनिस ने 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।
21 Nov, 18 : 03:38 PM
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया चौथा झटका
बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू होते ही जसप्रीत बुमराह ने दिया ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका।
21 Nov, 18 : 03:30 PM
17 ओवर का होगा मैच
बारिश के कारण मैच बाधित होने के बाद ओवर को कम किया गया है और अब मैच 17-17 ओवर का खेला जाएगा। बारिश आने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे।
21 Nov, 18 : 02:36 PM
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152 रन
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन। क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल (46) और मार्कर्स स्टोइनिस (30) मौजूद।
21 Nov, 18 : 02:36 PM
बारिश के कारण रूका मैच
16.1 ओवर के मैच के बाद बारिश के कारण रूका मैच। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे। ग्लेन मैक्सवेल 23 गेंदों पर 46 और मार्कर्स स्टोइनिस 15 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले क्रिस लिन ने 20 गेंदों पर 37 और एरोन फिंच ने 24 गेंदों पर 27 रन बनाए।
21 Nov, 18 : 02:23 PM
ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 100 रन
13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन। क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल (10) और मार्कर्स स्टोइनिस (20) मौजूद।
21 Nov, 18 : 02:09 PM
कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया को दिया तीसरा झटका
11वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने क्रिस लिन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया तीसरा झटका। क्रिस लिन 20 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन।
21 Nov, 18 : 02:02 PM
कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका
9वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने एरोन फिंच को खलील यादव के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका। फिंच 24 गेंदों में तीन चौके की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 64 रन।
21 Nov, 18 : 01:58 PM
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 63/1
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 63 रन। क्रीज पर एरोन फिंच (27) और क्रिस लिन (29) मौजूद।
21 Nov, 18 : 01:33 PM
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर में 12 रन
तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन। क्रीज पर डार्सी शॉर्ट (6) और एरोन फिंच (6) मौजूद।
21 Nov, 18 : 01:33 PM
खलील अहमद ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
पांचवें ओवर की पहली गेंद पर खलील अहमद ने डार्सी शॉर्ट को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका। शॉर्ट 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 24 रन।
21 Nov, 18 : 01:23 PM
भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी शॉर्ट और एरोन फिंच ने शुरू की पारी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
21 Nov, 18 : 12:59 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डी आर्की शार्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कर्स स्टोइनिस, एलेक्स कारे, एंड्रयू टाय, जैसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा और बिली स्टैनलेक।
21 Nov, 18 : 12:52 PM
विराट कोहली ने जीता टॉस, भारतीय टीम पहले करेगी गेंदबाजी
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला। एरोन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।
21 Nov, 18 : 12:37 PM
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को ही 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी थी। टीम में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के रूप में दो-दो विकेटकीपरों को शामिल किया गया है। वहीं विंडीज के खिलाफ डेब्यू क्रुणाल पंड्या को टीम में बरकरार रखा गया है। विंडीज के खिलाफ टी-20 के सीरीज के सभी मैच में खेलने वाले मनीष पाण्डेय को टीम से बाहर रखा गया है। टीम प्रबंधन ने पाण्डेय के अलावा श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और उमेश यादव को भी 12 सदस्यीय टीम से बाहर रखा है।
21 Nov, 18 : 12:28 PM
1.20 बजे से खेला जाएगा पहला टी20 मैच
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे की शुरुआत आज टी-20 इंटरनेशनल मैच से करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में 21 नवंबर को बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.20 से खेला जाएगा, जबकि इसके लिए टॉस 12.50 बजे होगा।