IND vs AUS, 1st ODI: धोनी ने रचा इतिहास, सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में बने नंबर-1 भारतीय

India vs Australia, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय मैच में सात विकेट खोकर 236 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन पूरी तरह से बदला हुआ था और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी में अधिकतर समय अनुशासित गेंदबाजी की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 2, 2019 20:42 IST

Open in App

India vs Australia, 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में 2 मार्च को वनडे मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी भारत की ओर से वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में नंबर-1 बन गए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (215) मौजूद हैं।

वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:

216 महेंद्र सिंह धोनी (39*)215 रोहित शर्मा195 सचिन तेंदुलकर189 सौरव गांगुली153 युवराज सिंह131 वीरेंद्र सहवाग

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय मैच में सात विकेट खोकर 236 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन पूरी तरह से बदला हुआ था और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी में अधिकतर समय अनुशासित गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दस ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिये। 

जसप्रीत बुमराह (दस ओवर में 60 रन देकर दो विकेट) थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन कुलदीप यादव (दस ओवर में 46 रन देकर दो), रविंद्र जडेजा (दस ओवर में 33 रन, कोई विकेट नहीं) और केदार जाधव (सात ओवर में 31 रन देकर एक विकेट) ने उसकी भरपायी कर दी। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा (76 गेंदों पर 50) और ग्लेन मैक्सवेल (40) भी भारतीय आक्रमण के सामने सहज होकर नहीं खेल पाए। भारत ने 169 गेंदें ऐसी की, जिन पर रन नहीं बने। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी के दौरान 50 ओवरों में से 28.1 ओवर में रन नहीं बनाए। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाएमएस धोनीक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या