IND vs AUS: भारत की सबसे बड़ी हार में फिंच-वॉर्नर का कमाल, ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत में बने ये 10 रिकॉर्ड

India vs Australia: मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 15, 2020 10:01 AM2020-01-15T10:01:01+5:302020-01-15T10:01:01+5:30

India vs Australia, 1st ODI: 10 records, stats, Analysis, As Warner, Finch shine in Australia 10 wickets win | IND vs AUS: भारत की सबसे बड़ी हार में फिंच-वॉर्नर का कमाल, ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत में बने ये 10 रिकॉर्ड

वॉर्नर और फिंच ने शतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए जोड़े 258 रन

googleNewsNext
Highlightsभारत को वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहली बार 10 विकेट से शिकस्त मिलीभारत की ये घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे में लगातार चौथी हार है

डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच के तूफानी शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया पर 10 विकेट से जोरदार जीत हासिल की। 

विकेट के लिहाज से ये ऑस्ट्रेलिया की भारत पर सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 255 रन पर समेटने के बाद वॉर्नर औऱ फिंच के शतकों की मदद से जीत का लक्ष्य 37.4 ओवरों में ही हासिल करते हुए 10 विकेट से दमदार जीत दर्ज की।

इस मैच में वॉर्नर और फिंच की दमदार साझेदारी से कई नए रिकॉर्ड बने। आइए एक नजर डालें इस मैच में बने रिकॉर्ड पर।

1.भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों सबसे बड़ी हार:

भारत की ये वनडे में विकेटों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के हाथों सबसे बड़ी हार है। ये कुल मिलाकर पांचवां अवसर है जब भारत को वनडे में 10 विकेट से शिकस्त मिली है। इससे पहले उसे आखिरी बार 10 विकेट से शिकस्त 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। 

भारत को 10 विकेट से मिली हार (वनडे)

113 (लक्ष्य) vs न्यूजीलैंड, 981, भारतीय कप्तान-सुनील गावस्कर 
200 vs वेस्टइंडीज, 1997, भारतीय कप्तान-सचिन तेंदुलकर
165 vs दक्षिण अफ्रीका, 2000, भारतीय कप्तान-सौरव गांगुली 
189 vs दक्षिण अफ्रीका, 2005, भारतीय कप्तान-राहुल द्रविड़
256 vs ऑस्ट्रेलिया, 2020*, भारतीय कप्तान-विराट कोहली

2.बिना विकेट खोए हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ये मैच 256 रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल करते हुए जीता। ये वनडे इतिहास में बिना विकेट खोए हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में बिना विकेट खोए ही 279 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

3.ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी

वॉर्नर और फिंच ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 258 रन की नाबाद साझेदारी की। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। रिकॉर्ड 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 284 रन की साझेदारी करने वाले ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर के नाम है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी

284- ट्रेविड हेड-डेविड वॉर्नर v पाकिस्तान, ऐडिलेड (पहला विकेट) 2017
260- स्टीव स्मिथ-डेविड वॉर्नर v अफगानिस्तान (दूसरा विकेट) पर्थ, 2015
258*-एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर v भारत (पहला विकेट), मुंबई, 2020

4.भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी

वॉर्नर और फिंच की पहले विकेट के लिए 258 रन की साझेदारी किसी भी टीम की भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 2016 में तीसरे विकेट के लिए 242 रन जोड़ने वाले स्टीव स्मिथ और जॉर्ज बेली के नाम था।

भारत के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे साझेदारी

258*-एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर, (1st), मुंबई, 2020
242- स्टीव स्मिथ-जॉर्ज बेली (3rd), पर्थ, 2016
235- गैरी कस्टर्न-हर्शल गिब्स (1st), कोच्चि, 2000
234*-रिकी पॉन्टिंग-डेमियन मार्टिन (3rd), जोहांसबर्ग, 2003
231-एरॉन फिंच- डेविड वॉर्नर (1st), बेंगलुरु, 2017

5.ये भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में किसी टीम के दोनों ओपनरों का शतक जड़ने का पहला मामला है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर और फिंच ने ये कमाल किया। 

6.डेविड वॉर्नर के 5000 वनडे रन पूरे

डेविड वॉर्नर ने इस मैच के दौरान वनडे में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी 115वीं पारी में ये कमाल किया। उनसे कम पारियों में ये कमाल केवल हाशिम अमला (101 पारी), विव रिचर्ड्स और विराट कोहली (114 पारियों) ने ही किया है।

सबसे तेज 500 वनडे रन (पारियों के लिहाज से)

101 : हाशिम अमला
114 : विव रिचर्ड्स, विराट कोहली
115 : डेविड वॉर्नर*
116 : जो रूट
118 : ब्रायन लारा, शिखर धवन

7. कोहली चौथी बार बने जंपा का शिकार

विराट कोहली को इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा ने आउट किया। इसके साथ ही जंपा वनडे में कोहली को चार बार आउट करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे स्पिनर बन गए। उनसे पहले सूरज रणदीव और ग्रीम स्वान ने भी कोहली को 4-4 बार आउट किया था।

8.ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली लगातार चौथी हार

ये भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों घर में मिली लगातार चौथी वनडे हार है। इससे पहले 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर लगातार तीन वनडे जीतते हुए पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती थी।

9. भारत की वानखेड़े में लगातार तीसरी हार

भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों इस मैच में मिली हार वानखेड़े स्टेडियम में उसकी लगातार तीसरी हार है। 

वानखेड़े में पिछले तीन मैचों में भारत

vs दक्षिण अफ्रीका, 214 रन से हार, 2015
vs न्यूजीलैंड, 6 विकेट से हार, 2017
vs ऑस्ट्रेलिया, 10 विकेट से हार, 2020*

10.फिंच-वॉर्नर की चौथी 150+ की साझेदारी

ये वनडे में फिंच और वॉर्नर की 150+ रन की चौथी ओपनिंग साझेदारी है, खास बात ये है कि इन दोनों ने इनमें से तीन बार ये रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बनाया है।

Open in app