इंडिया और विंडीज के बीच केरलक के तिरुवनंतपुरम में होने वाले पांचवें वनडे के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बिक चुके हैं। केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की उम्मीद है मैच से पहले सभी टिकट बिक जाएंगे।
केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी। केसीए छोत्रों को 50 प्रतिशत कम दाम पर टिकट प्रदान कर रही है।
केसीए के एक अधिकारी ने बताया, 'इस स्टेडियम की क्षमता 45000 की है और उसमें से करीब 30,000 टिकट बिक गए हैं। हमें पूरा भरोसा है कि मैच से पहले बाकी सभी टिकट बिक जाएंगे।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रों को अपना पहचान पत्र दिखाने पर 50 प्रतिशत कम दाम पर टिकट दिया जा रहा है। छात्रों को आई-कार्ड दिखाने पर 1000 रुपये की टिकट 500 रुपये में मिल जाएगी।
बता दें कि पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है और सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने विंडीज को 8 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद दूसरा मैच टाई खेलने के बाद विंडीज ने तीसरा मैच जीतकर 1-1 की बराबरी कर ली थी। चौथे मैच में भारतीय टीम ने विंडीज को 224 रनों के बड़े अंतर से मात देकर 2-1 से बढ़त बना ली।
भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरी बार खेलने उतरेगी। इससे पहले उसने यहां 7 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच खेला है। बारिश के कारण उस मैच को 8 ओवर का कर दिया गया था और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 67 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 8 ओवर में 6 विकेट लेकर 61 रनों पर रोक दिया और मैच 6 रन से अपने नाम कर लिया।