श्रीलंका टी20 और ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों वनडे सीरीज 14 जनवरी से खेली जाएगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 23, 2019 16:48 IST2019-12-23T16:48:24+5:302019-12-23T16:48:24+5:30

India Squad announced for Sri Lanka T20 and Australia ODI Series, Know full Team | श्रीलंका टी20 और ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

श्रीलंका टी20 और ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Highlightsश्रीलंका के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान।भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। 

PTI के मुताबिक फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में वापसी की है। वहीं रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है। शिखर धवन की टी20 और वनडे दोनों टीमों में वापसी हुई है।

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तीन महीने बाद वापसी हुई है, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज/ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि बुमराह 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जब वह टेस्ट टीम का हिस्सा थे।

बुमराह ने अपना रिहैबिलिटेशन बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नहीं किया, इसलिए उन्हें एनसीए निदेशक राहुल द्रविड़ ने फिटनेस की मंजूरी वहीं से लेने के लिए कहा, जहां उन्होंने रिहैबिलिटेशन के लिए समय बिताया। इसके बाद भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल और ट्रेनर निक वेब ने इस हफ्ते के शुरू में विशाखापट्टनम में उनकी जांच की। उन्होंने वहां पूरे एक्शन से गेंदबाजी की।

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी और पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर में, जबकि तीसरा टी20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी को होगी और पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में, जबकि तीसरा वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह

Open in app