चेतन सकारिया: भाई ने की आत्महत्या, पिता की कोरोना से मौत, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, अब बनाई टीम इंडिया में जगह

India Name Squad For Sri Lanka Tour 2021: भारत को 13 जुलाई से 25 जुलाई तक चलने वाले दौरे के दौरान श्रीलंका से तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय और इतने ही ट्वेंटी20 मैच खेलने हैं जो कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे।

By अमित कुमार | Published: June 11, 2021 9:21 AM

Open in App
ठळक मुद्देचेतन साकरिया को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 20 लाख में खरीदा था। चेतन साकरिया ने इन पैसों का इस्तेमाल पिता के इलाज में किया, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए थे।साकरिया को अब श्रीलंका दौरे के खिलाफ टीम में जगह मिली है।

India Name Squad For Sri Lanka Tour 2021: श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान होंगे। जैसे कि पहले से उम्मीद थी इस सीरीज के लिए कई युवाओं को टीम में शामिल किया गया है। 

युवा खिलाड़ी जैसे देवदत्त पडीक्कल और पृथ्वी शॉ उम्मीदों के अनुरूप टीम में शामिल हैं। वहीं युवा इशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। आईपीएल में राजस्थान के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले चेतन सकारिया को भी टीम में जगह दी गई है। 

कुछ दिन पहले ही तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का कोरोना के कारण निधन हो गया था। चेतन के पिता कांजीभाई अस्पताल में आखिरी सांस ली। कोरोना होने के बाद पिछले सप्ताह उन्हें यहां शिफ्ट किया गया था, लेकिन वह कोरोना से जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए। इससे पहले चेतन सकारिया के भाई ने जनवरी में आत्महत्या कर ली थी। ये बात चेतन सकारिया से घरवालों ने छिपाई क्योंकि उस दौरान वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे।

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडीक्कल, रूतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। 

नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह। 

टॅग्स :शिखर धवनपृथ्वी शॉईशान किशनसंजू सैमसनभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या