रोड सेफ्टी विश्व सीरीजः फाइनल में इंडिया लीजेंड्स, ब्रायन लारा पर भारी सचिन तेंदुलकर, युवराज सिह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

India Legends vs West Indies Legends: इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हराकर विश्व सीरीज टी20 फाइनल में प्रवेश किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 18, 2021 12:54 PM

Open in App
ठळक मुद्देयुवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।युवराज सिंह ने 20 गेंद में 49* रन की पारी खेली।यूसुफ पठान ने 37 रन की नाबाद पारी खेली

India Legends vs West Indies Legends: सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स ने ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रन से हराया दिया। 

युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। युवराज ने 20 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के दिग्गजों ने तीन विकेट पर 218 रन बनाए। वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम 6 विकेट पर 206 रन बना सकी। भारत फाइनल में पहुंच गया। 

दूसरा सेमीफाइनल कल खेला जाएगा। जहां श्रीलंका लीजेंड्स का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से होगा। भारत के दिग्गजों ने वीरेंद्र सहवाग (35) और सचिन तेंदुलकर (65) के माध्यम से शानदार शुरुआत की। मेजबान टीम बीच में थोड़ी लड़खड़ा गई, लेकिन युवराज सिंह (49*) और यूसुफ पठान (37 *) ने आतिशबाजी पारी खेली।

तेंदुलकर (65) के अर्धशतक और वीरेंद्र सहवाग की मनोरंजक तथा युवराज सिंह की छह छक्कों जड़ित पारी से इंडिया लीजेंड्स ने बीती रात सेमीफाइनल मुकाबले में तीन विकेट पर 218 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम छह विकेट पर 206 रन ही बना सकी।

तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने महत्वपूर्ण मौके पर 18वें ओवर में वेस्टइंडीज के दो विकेट - कप्तान ब्रायन लारा (46) और टिनो बेस्ट - झटककर इंडिया लीजेंड्स को मैच में वापसी करायी। ड्वेन स्मिथ की 63 (36 गेंद में नौ चौके और दो छक्के) और नरसिंह देवनारायण की 59 (44 गेंद में पांच चौके और दो छक्के) रन की पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी।

वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी और बाहर हो गयी। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद इंडियन लीजेंड्स ने लगातार दूसरे मैच में 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया। तेंदुलकर के अलावा युवराज ने 20 गेंद में 49 रन की पारी खेली जिसमें छह छक्के और एक चौका जड़ा था।

सहवाग (35 रन, 17 गेंद, पांच चौके और एक छक्का), युसूफ पठान (37) और मोहम्मद कैफ (27) ने भी मेजबानों के लिये बल्ले से योगदान दिया। युवराज ने अंतिम दो ओवरों में छह छक्के जमाये। 19वें ओवर में युवराज ने लेग स्पिनर महेंद्रा नागामूटू पर चार छक्के जबकि अगले दो छक्के सुलेमान बेन के अंतिम ओवर में लगाये। 

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरयुवराज सिंहब्रायन लारावेस्टइंडीज क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमवीरेंद्र सहवागयूसुफ पठान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या