वर्ल्ड कप 2019: भारत के पास संतुलित टीम, पर हर टीम के लिए खुले हैं रास्ते: जोंटी रोड्स

Jonty Rhodes: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने कहा है कि वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम संतुलित है, लेकिन ये सबके लिए खुला है

By भाषा | Published: May 13, 2019 02:47 PM2019-05-13T14:47:48+5:302019-05-13T14:49:03+5:30

India have balanced side but world cup is wide open, says Jonty Rhodes | वर्ल्ड कप 2019: भारत के पास संतुलित टीम, पर हर टीम के लिए खुले हैं रास्ते: जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स ने कहा है कि टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप के लिए संतुलित टीम है

googleNewsNext

मुंबई, 13 मई: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स का कहना है कि भारत के पास भले ही शानदार 15 खिलाड़ी हों लेकिन विश्व कप में कोई प्रबल दावेदार नहीं है और प्रारूप में बदलाव के कारण सभी के लिये रास्ते खुले हैं।

विश्व कप 2019 राउंड राबिन प्रारूप में खेला जायेगा जिसमें सभी दस टीमें एक दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष चार सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। रोड्स ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम संतुलित है लेकिन बाकी टीमें भी पीछे नहीं है।

रोड्स ने कहा, 'भारत के पास भले ही 15 शानदार खिलाड़ी हों लेकिन छह दूसरी टीमें भी पीछे नहीं हैं। विश्व कप में कुछ बेहद मजबूत टीमें है और हालात के अनुरूप अंतिम एकादश पर सब निर्भर करेगा।' 

भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पांच जून को साउथम्पटन में करेगी। रोड्स ने कहा, 'भारत के पास अपार अनुभव है। जसप्रीत बुमराह जैसे युवा खिलाड़ी को भी डेथ ओवरों में गेंदबाजी का इतना अनुभव है। भारत के साथ ही शीर्ष छह टीमें भी प्रबल दावेदार होंगी। इनमें में वेस्टइंडीज की बात नहीं कर रहा। उसने फिर से अच्छा प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं है और प्रारूप को देखते हुए सभी के लिये रास्ते खुले हैं।'

वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में 30 जून से 14 जुलाई तक किया जाएगा। 

Open in app