भारत को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे ये खिलाड़ी, पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने बताए नाम

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत को विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि विराट कोहली के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं जो खिताब दिला सकते हैं।

By भाषा | Published: May 15, 2019 11:30 AM2019-05-15T11:30:22+5:302019-05-15T11:30:22+5:30

India favourites to win the World Cup 2019, says Mohammad Azharuddin | भारत को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे ये खिलाड़ी, पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने बताए नाम

भारत को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे ये खिलाड़ी, पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने बताए नाम

googleNewsNext
Highlightsअजहरुद्दीन ने कहा कोहली के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं जो खिताब दिला सकते हैं।वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून से करेगी।

हैदराबाद, 15 मई। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत को विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि विराट कोहली के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं जो खिताब दिला सकते हैं। भारत के लिये 99 टेस्ट में 6215 रन और 334 वनडे में 9378 रन बना चुके अजहर ने कहा ,‘‘ हमारे पास अच्छा मौका है। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। गेंदबाज बहुत अच्छे हैं। बहुत से लोग कह रहे हैं कि विकेट गेंदबाजों के मददगार हुए तो दिक्कत होगी लेकिन हमारे गेंदबाज भी तो विरोधी टीम को आउट कर सकते हैं। हमारे पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। यदि हम नहीं जीते तो मुझे बहुत निराशा होगी।’’ जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास तेज गेंदबाजी के लिये बेहतरीन आक्रमण है जिसमें मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या शामिल हैं।

अजहर ने कहा, ‘‘भारत नंबर एक टीम है जबकि इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। क्रिकेट में कुछ पता नहीं चलता। कुछ भी हो सकता है। मैच के दिन अच्छा खेलने वाली टीम जीतेगी। उलटफेर भी होंगे।’’

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी और साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में 16 जून को भिड़ेगी।

Open in app