India-England Series: इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर पंत, जानें पहले किसने किया ये कारनामा

India-England Series: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक दे मारा। 86 गेंद में 57 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल हैं। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 04, 2022 4:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देऋषभ पंत ने बेखौफ होकर बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के हर गेंदबाज पर शॉट मारे।गेंदबाजों को मानसिक तौर पर परेशान करने की कोशिश की।

India-England Series: पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत (146) ने दूसरी पारी में बड़ा धमाका कर दिया। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक दे मारा। 86 गेंद में 57 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल हैं। 

2011 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ मैट प्रायर के 71 और 103* रन बनाने के बाद इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पंत दूसरे विकेटकीपर हैं। पंत ने बेखौफ होकर बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के हर गेंदबाज पर शॉट मारे।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 146 रन बनाकर भारत को संकट से निकालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने गेंदबाजों को मानसिक तौर पर परेशान करने की कोशिश की। पंत ने कहा ,‘इंग्लैंड में सबसे महत्वपूर्ण है गेंदबाज की लय बिगाड़ना। ऐसा मेरा मानना है।’

एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपरः

फारुख इंजीनियर 121 और 66 बनाम इंग्लैंड मुंबई बीएस 1973

ऋषभ पंत 146 और 52* बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022।

एक टेस्ट में एक भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रनः

230 (192 और 38) बूद्धी कुंदरन बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1964

224 (224 और डीएनबी) एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2013

203 (146 और 57) आर पंत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022

187 (121 और 66) फारुख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड मुंबई बीएस 1973।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन 146 रन बनाकर भारत को संकट से निकालने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की पारी को पूर्व क्रिकेटरों ने ‘दबाव में खेली गई खास पारी’ बताया है। भारत के पांच विकेट 98 रन पर गिर गए थे जिसके बाद पंत और रविंद्र जडेजा (नाबाद 83) ने 222 रन की नाबाद साझेदारी की।

टॅग्स :ऋषभ पंतटीम इंडियाइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसीबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या