आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, महेंद्र सिंह धोनी के बिना भी भारत जीत सकता है विश्व कप खिताब

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 12, 2020 6:07 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत को 2 विश्व कप खिताब दिला चुके धोनी।धोनी के बिना भी जीत सकते हैं टाइटल:आकाश चोपड़ा।विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी।

पूर्व भारतीय क्रिकेट और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विश्व कप-2021 के लिए भारत को महेंद्र सिंह धोनी की जरूरत नहीं है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम इंडिया पूर्व कप्तान के बगैर भी खिताब अपने नाम कर सकती है।

धोनी के बिना मैनेज करने की आदत डालनी होगी: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा लगता है कि हम उनसे बिना मैनेज कर सकते हैं, क्योंकि हम 2021 के बारे में बात कर रहे हैं। धोनी भारत के लिए खेलने के लिए ज्यादा तैयार नहीं हैं। 2021 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा और आप जरूर चाहेंगे कि धोनी टीम में रहें और खेलें, लेकिन पहली बात ये है कि क्या धोनी खेलना चाहते हैं? मैं एक टूटे हुए रिकॉर्ड की तरह ये कहना चाहता हूं कि अब वो नहीं खेलना चाहते हैं।"  

धोनी 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेल चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा, "अगर वो खेलने के लिए उपलब्ध होते भी हैं तो अभी इसमें एक साल का समय है जब वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस वजह से हमें उनके बिना मैनेज करने की आदत डालनी होगी और मुझे लगता है कि तब तक हमें इसकी आदत भी हो जाएगी। इस वजह से मुझे लगता है कि उनकी मौजूदगी ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होगी, क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगता कि अगर वो टीम में नहीं होंगे तो हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएंगे।"

भारत को 2 विश्व कप खिताब दिला चुके माही

भारत को 2 विश्व कप खिताब दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं।

महेंद्र सिंह धोनी भारत को वनडे और टी20 खिताब दिला चुके हैं।

धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं। माही ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को तीन बार खिताब दिलाया है।

टॅग्स :एमएस धोनीआकाश चोपड़ाभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या