भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 93 रन से हराया, हासिल की टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत

भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 93 रन से हराते हुए सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 20, 2017 23:56 IST2017-12-20T22:31:37+5:302017-12-20T23:56:32+5:30

India beat Sri Lanka by 93 runs in 1st T20 | भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 93 रन से हराया, हासिल की टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत

भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 में हराया

भारत ने बुधवार को कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 93 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और जवाब में श्रीलंका को 16 ओवरों में ही महज 87 रन पर समेट दिया। ये रनों के लिहाज से भारत की टी20 में सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले उसने 2012 में कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन से जीत हासिल की थी।

चहल-कुलदीप की फिरकी में फंसा श्रीलंका

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 23 रन देकर 4 विकेट, पंड्या ने 29 रन देकर 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके, एक विकेट जयदेव उनादकट को मिला, जोकि उनका पहला टी20 इंटरनेशनल विकेट है। चहल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्रीलंका के लिए उपुल थरंगा ने 23 और कुसाल परेरा ने 19 रन बनाए। लेकिन चहल और कुलदीप की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं सका और पूरी टीम महज 87 रन पर ढेर हो गई।

केएल राहुल ने खेली 61 रन की शानदार पारी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 3 विकेट पर 180 रन बनाए। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे अधिक 61 रन बनाए जबकि धोनी 39 और मनीष पाण्डेय 32 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। रोहित 17 रन बनाकर इसी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद राहुल ने शानदार पारी खेली और 34 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से अपनी दूसरी टी20 हाफ सेंचुरी पूरी की। 101 के स्कोर पर श्रेयर अय्यर 24 रन बनाकर आउट हुए।  

रोहित-राहुल ने भी किया कमाल
इस मैच में 15 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 1500 रन पूरे किए और ये रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली ने भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा 1956 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। रोहित ने अपने 69वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 1500 रन पूरे किए।

इस मैच में 61 रन की पारी खेलते हुए केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भारत की तरफ से छठा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रिकॉर्ड इसी साल श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली के नाम है।

धोनी-मनीष ने आखिरी ओवरों में की धुआंधार बैटिंग

112 के स्कोर पर केएल राहुल भी 48 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हो गए।  इसके बाद धोनी और मनीष पाण्डेय ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की नाबाद साझेदारी की। धोनी ने भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर तिसारा परेरा के खिलाफ छक्का जड़ा। धोनी ने 22 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन और मनीष पाण्डेय ने 18 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की नाबाद पारी खेली।

Open in app