भारतीय गेंदबाजों की धमक, टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया। दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से खेला जाएगा।

By विनीत कुमार | Published: December 18, 2022 10:07 AM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की 188 रनों से जीत, सीरीज में 1-0 से आगे।दूसरी पारी में बांग्लादेश के सामने 513 रनों का लक्ष्य था, पूरी टीम 324 रनों पर आउट हो गई।अक्षर पटेल ने चार विकेट झटके, कुलदीप यादव को तीन सफलता मिली, दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से है।

चटगांव (बांग्लादेश): भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य था पर मेजबान टीम 324 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश की दूसरी पारी समेटने में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई।

पटेल ने जहां चार विकेट झटके, वहीं कुलदीप यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए। एक-एक सफलता मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को मिली।

बांग्लादेश ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन रविवार सुबह छह विकेट पर 272 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई, लेकिन एक घंटे के खेल के अंदर ही भारत ने जीत अपने नाम कर ली। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने 84 रन बनाकर जरूर हार का अंतर कुछ कम किया। दोनों टीम के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।

भारत की जीत: दमदार बल्लेबाजी, शानदार गेंदबाजी

भारत ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 404 रन बनाए थे। पहली पारी में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयष अय्यर (86), ऋषभ पंत (46) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने बेहतरीन पारियां खेली। कुलदीप यादव के बल्ले से भी पहली पारी में 40 रन निकले।

इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी केवल 150 रनों पर सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटकते हुए भारतीय टीम को बड़ी बढ़त हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। तीन विकेट सिराज ने भी अपने नाम किए।

इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी थी और बांग्लादेश को 513 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया था। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में जाकिर हसन (100) शतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज नजमल हुसैन शांतो ने भी 67 रन बनाए।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशकुलदीप यादवचेतेश्वर पुजारामोहम्मद सिराजउमेश यादवश्रेयस अय्यरशाकिब अल हसनऋषभ पंतअक्सर पटेल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या