IND vs BAN: दूसरे टी20 मैच में किन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका, रोहित शर्मा ने दिए ये संकेत

रोहित को उम्मीद है कि राजकोट की पिच कोटला से कहीं बेहतर होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पिच अच्छी दिखती है। राजकोट हमेशा ही बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच रही है और इससे गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है।"

By भाषा | Published: November 6, 2019 06:17 PM2019-11-06T18:17:32+5:302019-11-06T18:17:32+5:30

India-Bangladesh 2nd T20I: Rohit Sharma hints at change in bowling after 7-wicket loss in first game | IND vs BAN: दूसरे टी20 मैच में किन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका, रोहित शर्मा ने दिए ये संकेत

IND vs BAN: दूसरे टी20 मैच में किन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका, रोहित शर्मा ने दिए ये संकेत

googleNewsNext

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये तेज गेंदबाजों के संयोजन में बदलाव का संकेत दिया जबकि बल्लेबाजी लाइन अप का बचाव किया जिसमें सीनियर सलामी बल्लबाज शिखर धवन पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं। भारत ने कोटला की पिच पर 148 रन का स्कोर बनाया था और 19वें ओवर में तेज गेंदबाज खलील अहमद के ओवर में मुशफिकर रहीम द्वारा लगाये गयी चार बाउंड्री ने मैच का रूख ही बदल दिया।

रोहित ने मैच से पूर्व मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी अच्छी दिखती है। इसलिये मुझे नहीं लगता कि हमें अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। हम पिच का आकलन करेंगे और उसी के आधार पर हम देखेंगे कि बतौर टीम हम क्या कर सकते हैं। ’’

उन्होंने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा हो सकता है कि शार्दुल ठाकुर को खलील की जगह उतारा जाये। कप्तान ने कहा, ‘‘पिछले मैच में हम जिस तेज गेंदबाजी संयोजन के साथ खेले थे, वो दिल्ली की पिच के हिसाब से था। हम आज फिर पिच देखेंगे और फिर हम सोचेंगे कि हमें अपने गेंदबाजी लाइन-अप में क्या करने की जरूरत है।’’

रोहित को उम्मीद है कि राजकोट की पिच कोटला से कहीं बेहतर होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पिच अच्छी दिखती है। राजकोट हमेशा ही बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच रही है और इससे गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। यह अच्छी पिच होगी। मुझे पूरा भरोसा है कि आपने जो दिल्ली में देखा, यह उससे बेहतर होगी।’’

रोहित ने रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको रणनीति नहीं बता सकता लेकिन आपको यह जरूर बता सकता हूं कि हमारे तरीके में थोड़ा बदलाव होगा। पिछले मैच में (नयी दिल्ली) में हम पिच के अनुसार खेले थे। पिच जैसा बर्ताव कर रही थी, हम उसके हिसाब से खेल रहे थे। लेकिन अगर यहां (राजकोट) की पिच अच्छी है तो हमारा तरीका भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में थोड़ा अलग होगा।’’

कप्तान को अपनी टीम से एकजुट प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजों को अपना काम करने की जरूरत होगी और गेंदबाजों को अहम विकेट हासिल करने होंगे। इसी के हिसाब से खेलेंगे। हम किसी एक विभाग पर ध्यान नहीं लगा रहे हैं। क्योंकि हम बतौर टीम हारे थे, व्यक्तिगत रूप से नहीं।’’

रोहित ने कहा कि यह अहम है कि पिछले मैच में की गयी गलतियों को दोहराया नहीं जाये। उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी विभाग में थोड़े कम रहे गये। यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी गलतियों पर ध्यान लगाये और सुनिश्चित करें कि ये गलतियां दोबारा नहीं दोहरायी जायें। यह अच्छी टीम का संकेत है।’’

Open in app