हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम

India A vs Australia A: भारतीय ए महिला टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी

By भाषा | Published: October 21, 2018 04:43 PM2018-10-21T16:43:09+5:302018-10-21T16:43:09+5:30

India A women team eye to win t20 Series vs Australia A in Harmanpreet Kaur captaincy | हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर करेंगी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत की कप्तानी

googleNewsNext

मुंबई, 21 अक्टूबर: भारतीय महिला ए क्रिकेट टीम सोमवार से यहां ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिससे सीनियर खिलाड़ियों के पास अगले महीने वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा। 

इस श्रृंखला के भारत ए टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना गया है जिनका चयन विश्व कप की टीम के लिए हुआ है। सीरीज के तीनों मैच क्रमश: 22, 24 और 26 अक्टूबर को यहां के बांद्रा-कुर्ला परिसर में खेले जाएंगे। 

इससे पहले वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। टी20 टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना और मिताली राज जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के होने से ऑस्ट्रेलिया ए के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा। इन खिलाड़ियों के अलावा सबकी नजरें युवा ऑलराउंडर जेमिमा रॉड्रिग्ज पर भी होंगी जिन्होंने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत ए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर और अरुंधती रेड्डी। 

ऑस्ट्रेलिया ए: सामंथा बेट्स, मैटलान ब्राउन, लौरेन चिटल, पीपा क्लियरी, जोसफिने डूले, हीथर ग्राहम, सैमी जो जॉनसन, ताहलिया मैकग्रा, क्लो पिपारो, जॉर्जिया रेडमायने, नाओमी स्टालेनबर्ग, मौली स्ट्रानो, बेलिंडा वाकरेवा, अमांडा-जेड वेलिंगटन।

Open in app