India A vs South Africa A: दूसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 73 रन से हराया, सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से किया कब्जा, जानें प्लेयर ऑफ द सीरीज और मैच कौन?

India A vs South Africa A, 3rd unofficial ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है और अफ्रीकी टीम 1-0 से आगे है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 19, 2025 18:55 IST2025-11-19T18:18:31+5:302025-11-19T18:55:59+5:30

India A vs South Africa A, 3rd unofficial ODI South Africa A won 73 runs RSAA 325-6 INDA 252-10 Team India won series 2-1 know who player of the series and match | India A vs South Africa A: दूसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 73 रन से हराया, सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से किया कब्जा, जानें प्लेयर ऑफ द सीरीज और मैच कौन?

India A vs South Africa A, 3rd unofficial ODI

HighlightsIndia A vs South Africa A, 3rd unofficial ODI: रुतुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। India A vs South Africa A, 3rd unofficial ODI: हुआन ड्रे प्रिटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने शतक बनाए और 241 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। India A vs South Africa A, 3rd unofficial ODI: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

India A vs South Africa A, 3rd unofficial ODI: दक्षिण अफ्रीका ए ने तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में भारत ए की टीम को 73 रन से हराया। हालांकि टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया। सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। पहले खेलते हुए अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 325 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 252 रन बना सकी और तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है और अफ्रीकी टीम 1-0 से आगे है।

हुआन ड्रे प्रिटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने शतक बनाए और 241 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। फिर नकाबायोमजी पीटर ने चार विकेट को लेकर टीम को जीत दिलाई। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को प्लेयर ऑफ द मैच और रुतुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। 

युवा बल्लेबाज हुआन ड्रे प्रिटोरियस के शानदार शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ए ने तीसरे अनधिकृत वनडे में भारत ए को 73 रन से हराकर सीरीज में सूपड़ा साफ होने से बचाया। भारत ए ने पहले दोनों मैच जीते थे। प्रिटोरियस (98 गेंद में 123 रन)के अलावा सलामी बल्लेबाज रिवाल्डो मूनसामी (130 गेंद में 107 रन) ने भी शतक लगाया।

दोनों ने 241 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवरों में छह विकेट पर 325 रन तक पहुंचाया। भारत के लिये हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद ने दो दो विकेट लिये। जवाब में भारत ए टीम 49-1 ओवर में 252 रन पर आउट हो गई। भारत ए के लिये सिर्फ आयुष बडोनी 66 गेंद में 66 रन बना सके।

ईशान किशन ने 67 गेंद में 53 रन बनाये जबकि बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। एक समय भारत ए के चार विकेट 82 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद ईशान 88 रन की साझेदारी निभाने के बाद एन पीटर की गेंद पर आउट हो गए । पीटर ने 48 रन देकर चार विकेट लिये। भारत ए ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये और फिर मैच में लौट नहीं सकी।

Open in app