India A vs England Lions 2024: 111 रन की धांसू पारी, चार रन से चूके सरफराज खान, इंग्लैंड लायंस 233 पर ढेर, भारत ‘ए’ ने कूटे 462 रन

India A vs England Lions, 2-day Practice Match 2024: भारत ‘ए’ और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में शनिवार को अपनी पहली पारी में बड़ी बढ़त के साथ मैच ड्रॉ कराया। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2024 06:40 PM2024-01-13T18:40:58+5:302024-01-13T18:42:06+5:30

India A vs England Lions, 2-day Practice Match 2024 ENGA 233 INDA 462-8 Rajat Patidar brilliant inning 111 runs Sarfaraz Khan missed his century by four runs | India A vs England Lions 2024: 111 रन की धांसू पारी, चार रन से चूके सरफराज खान, इंग्लैंड लायंस 233 पर ढेर, भारत ‘ए’ ने कूटे 462 रन

file photo

googleNewsNext
Highlightsपहली पारी में आठ विकेट पर 462 रन बनाये। भारत ए की टीम इस समय 229 रन से आगे थी। प्रदोष रंजन पॉल (21) का विकेट गंवा दिया।

India A vs England Lions, 2-day Practice Match 2024: रजत पाटीदार ने 111 रन की शानदार पारी खेली लेकिन सरफराज खान चार रन से शतक चूक गये जिससे भारत ‘ए’ और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में शनिवार को अपनी पहली पारी में बड़ी बढ़त के साथ मैच ड्रॉ कराया।

इंग्लैंड लायंस के 233 रन के जवाब में भारत ए ने दूसरे दिन मैच की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 462 रन बनाये। भारत ए की टीम इस समय 229 रन से आगे थी। भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 123 रन की लेकिन उसने जल्द ही प्रदोष रंजन पॉल (21) का विकेट गंवा दिया।

पाटीदार और सरफराज (96) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को कैलम पार्किंसन ने पाटीदार को आउट कर तोड़ा। पाटीदार ने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया था। सरफराज को इसके बाद कोना भरत (64) के साथ अच्छा साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत बढ़त दिला दी।

दोनों बल्लेबाज हालांकि 10 रन के अंदर आउट हुए। डैन मूसली ने भरत जबकि जैक कार्सन ने सरफराज को आउट किया। भारतीय टीम में जगह हासिल करने वाले ध्रुव जुरेल (50) ने इसके बाद मानव सुतार (26) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम को 400 रन के करीब पहुंचाया। 

Open in app