ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा, रोहित या शुभमन नहीं अय्यर होंगे कप्तान, देखिए टीम लिस्ट

श्रेयस अय्यर ने लाल गेंद के क्रिकेट से छह महीने के ब्रेक के अपने फैसले से अवगत कराया, उन्हें बार बार कमर में जकड़न और ऐंठन हो रही थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2025 11:51 IST2025-09-25T11:46:16+5:302025-09-25T11:51:05+5:30

India A and Rest of India squads announced Team India against Australia not Rohit Sharma but Shreyas Iyer captain see team list | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा, रोहित या शुभमन नहीं अय्यर होंगे कप्तान, देखिए टीम लिस्ट

file photo

Highlightsरवि बिश्नोई, रियान पराग और आयुष बडोनी टीम में शामिल हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर भारत ए के कप्तान होंगे।तकलीफ के कारण लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेल सकते।

नई दिल्लीः श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर में 30 सितंबर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये भारत ए का कप्तान बनाया गया है जिससे 50 ओवरों की सीनियर टीम में उन्हें कमान सौंपे जाने की संभावना बन रही है हालांकि वह अगले छह महीने लाल गेंद के क्रिकेट से दूर रहेंगे। अय्यर ने हाल ही में बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर को बताया है कि वह कमर की तकलीफ के कारण लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेल सकते। भारत ए टीम में स्पिनर रवि बिश्नोई, विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, हरफनमौला रियान पराग और आयुष बडोनी शामिल हैं ।

टीमें:

पहले वनडे के लिये भारत ए टीम:श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधू, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिये भारत ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधू, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

शेष भारत टीम (ईरानी कप): रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन , आर्यन जुयाल, रुतुराज गायकवाड़, यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन, तनुष कोटियान, मानव सुतार, गुरनूर बरार, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, सारांश जैन ।

भारतीय टीम के साथ यूएई में एशिया कप खेल रहे हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह दूसरे (तीन अक्टूबर) और तीसरे मैच (पांच अक्टूर) के लिये भारत ए टीम से जुड़ेंगे। रजत पाटीदार को विदर्भ के खिलाफ नागपुर में एक अक्टूबर से होने वाले ईरानी कप मैच के लिये शेष भारत का कप्तान बनाया गया है ।

बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने एक बयान में कहा ,‘श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को लाल गेंद वाले क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लेने के अपने फैसले की जानकारी दी है। ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी कराने और अच्छी तरह से ठीक होने के बाद हाल ही में लंबे प्रारूप में खेलते समय उन्हें बार-बार पीठ में ऐंठन और जकड़न का अनुभव हुआ है।’ 

उन्होंने कहा ,‘वह इस समय का उपयोग अपनी सहनशक्ति, शरीर की लचीलापन और अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए करना चाहते हैं। उनके इस निर्णय के कारण, ईरानी कप के लिए उनके चयन पर विचार नहीं किया गया।’’

Open in app