हरमनप्रीत कौर का कमाल, टीम इंडिया को जीत दिलाकर अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की जीत के साथ ही कप्तान हरमनप्रीत और टीम इंडिया ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: February 8, 2020 10:57 AM2020-02-08T10:57:49+5:302020-02-08T10:59:41+5:30

Ind W vs Aus W: Harmanpreet Kaur equal record of Unbeaten most times in successful Women's T20I chase | हरमनप्रीत कौर का कमाल, टीम इंडिया को जीत दिलाकर अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला टीम ने टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 174 रनों के लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने 174 रनों के लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और इस जीत के साथ ही कप्तान हरमनप्रीत और टीम इंडिया ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (28 गेंद में 48 रन) और स्मृति मंधाना (48 गेंद में 55 रन) ने शानदार पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 30 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 20 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर ने रिकॉर्ड किया अपने नाम

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 20 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पर नॉट आउट रहते हुए टीम को जीत दिलाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सबसे ज्यादा नाबाद रहने वाली खिलाड़ी

13 - हरमनप्रीत कौर (भारत) [40 बार लक्ष्य का पीछा]
13 - डेन्ड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज) [54 बार लक्ष्य का पीछा]

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुई खास रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड के अलावा भारतीय महिला टीम के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया और टीम टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम बन गई। सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की महिला टीम के नाम दर्ज है।

महिला T20I क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज

199 - इंग्लैंड बनाम भारत, 2018
179 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017
174 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020

भारत ने दो गेंद शेष रहते ही हासिल किया लक्ष्य

इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 173 रन बनाया। भारतीय महिला टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 177 रन बनाया और लक्ष्य हासिल कर लिया।

Open in app