Ind Vs WI: बल्लेबाजों पर बरसे, वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर बोले-शीर्षक्रम को डटकर बल्लेबाजी करनी होगी

Ind Vs WI: भारत ने 1000वें एकदिवसीय मैच में युजवेन्द्र चहल (49 रन पर चार विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (30 रन पर तीन विकेट) की शानदार स्पिन गेंदबाजी के बाद नए कप्तान रोहित शर्मा (51 गेंद में 60 रन) की अगुवाई में जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य को 28 ओवर में हासिल कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2022 01:38 PM2022-02-07T13:38:58+5:302022-02-07T13:41:31+5:30

Ind Vs WI West Indies all-rounder Jason Holder Batsmen perform better top order will have to bat firmly | Ind Vs WI: बल्लेबाजों पर बरसे, वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर बोले-शीर्षक्रम को डटकर बल्लेबाजी करनी होगी

होल्डर ने कहा ,‘हमारे शीर्षक्रम को डटकर बल्लेबाजी करनी होगी। उन्हें अपने विकेट का महत्व समझना होगा।’ 

googleNewsNext
Highlightsछह विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1 . 0 से बढ़त बना ली। विकेट की अहमियत समझनी होगी। हमने आसानी से विकेट गंवाये।शुरुआत में बल्लेबाजी के लिये पिच कठिन थी लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी।

Ind Vs WI: भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर ने कहा कि बाकी दोनों मैचों में उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 43.5 ओवर में 176 रन पर आउट हो गई। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1 . 0 से बढ़त बना ली। होल्डर ने मैच के बाद कहा ,‘हमें अपने विकेट की अहमियत समझनी होगी। हमने आसानी से विकेट गंवाये।

शुरुआत में बल्लेबाजी के लिये पिच कठिन थी लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी।’ वेस्टइंडीज टीम पिछले 16 मैचों में दसवीं बार 50 ओवर पूरे नहीं खेल सकी जबकि उसके पास डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, होल्डर, शाइ होप और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं। होल्डर ने कहा ,‘हमारे शीर्षक्रम को डटकर बल्लेबाजी करनी होगी। उन्हें अपने विकेट का महत्व समझना होगा।’ 

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने रविवार को कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में और अधिक रन बनाने चाहिए थे। जोसेफ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है, हमें थोड़ा और रन बनाने की जरूरत थी। उस विकेट पर शायद 240-250 रन अधिक चुनौतीपूर्ण स्कोर होता, लेकिन यह यहां पहला मैच है और हमारे पास श्रृंखला में दो और मैच बाकी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम वापस जाकर अपनी योजना पर फिर से काम करेंगे।’’

मैच में 45 रन देकर दो विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज जोसेफ ने कहा, ‘‘ यह काफी मुश्किल था, यह काफी धीमा विकेट (पिच) था, जो स्पिन के अनुकूल था। यह वास्तव में मेरे लिए बहुत मददगार नहीं था, लेकिन मैंने सिर्फ अपनी ओर से पूरी कोशिश की और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ किया।’’ 

Open in app