IND vs WI: चाहर बंधुओं ने झटके 6 में से 4 विकेट, कप्तान कोहली ने तारीफों के बांधे पुल

कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें कुशल गेंदबाज बताया लेकिन कहा कि वह सबसे ज्यादा दीपक के प्रदर्शन से प्रभावित हुए।

By भाषा | Published: August 7, 2019 12:46 PM2019-08-07T12:46:08+5:302019-08-07T12:46:08+5:30

IND vs WI: Virat Kohli praises Chahar brothers for outstanding bowling performance | IND vs WI: चाहर बंधुओं ने झटके 6 में से 4 विकेट, कप्तान कोहली ने तारीफों के बांधे पुल

IND vs WI: चाहर बंधुओं ने झटके 6 में से 4 विकेट, कप्तान कोहली ने तारीफों के बांधे पुल

googleNewsNext

भारत के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले चाहर बंधुओं की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल ने जहां नई गेंद से कमाल किया, वहीं दीपक ने शानदार स्विंग गेंदबाजी का नमूना दिया। दीपक चाहर ने पहले स्पैल में तीन ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिये। वेस्टइंडीज की टीम छह विकेट पर 146 रन बनाए। राहुल ने 27 रन देकर एक विकेट लिया। 

कोहली ने कहा, ‘‘हम कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे। हमने चाहर बंधुओं को मौका दिया। राहुल का यह पहला मैच था, जबकि दीपक ने वापसी की। राहुल ने नयी गेंद से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी। आसमान में बादल थे लेकिन दीपक ने स्विंग गेंदबाजी से तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया और वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके।’’ 

कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें कुशल गेंदबाज बताया लेकिन कहा कि वह सबसे ज्यादा दीपक के प्रदर्शन से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, ‘‘भुवनेश्वर ने शुरूआती दबाव बनाया। वह हमेशा पेशेवर प्रदर्शन करता है और काफी हुनरमंद गेंदबाज है। मैं हालांकि दीपक से काफी प्रभावित हुआ। हमारी टीम के लिये यह अच्छा दिन था।’’ 

जीत के लिए 147 रन के लक्ष्य के जवाब में कोहली ने 45 गेंद में 59 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 42 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। मैं अपना काम करता हूं। मैं अपने लिये नहीं खेलता। मैं इसी तरह पिछले 11 साल से खेल रहा हूं और मुझ पर कोई दबाव नहीं है।’’ 

पहले दो मैचों में जल्दी आउट हुए पंत के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘पहले दो मैचों में रन नहीं बना सकने से वह निराश था। वह अच्छा खेल रहा था लेकिन टी20 में ऐसा होता है। कई बार तकदीर आपके साथ नहीं होती लेकिन आज उसने लाजवाब खेल दिखाया।’’ 

भारतीय टीम विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। कोहली ने कहा कि 2023 विश्व कप में अभी समय है और उनकी टीम का लक्ष्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी 2023 में समय है। हमारी प्राथमिकता दुनिया में सबसे ज्यादा लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम बनना है। पिछले तीन चार साल में हम ऐसा कर सके हैं और दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बने हैं। हम जल्दी ही नंबर एक भी बनेंगे।’’

Open in app