IND vs WI: अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन, मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना,यशस्वी जायसवाल की ओर फेंका गेंद, जेडेन सील्स पर एक्शन

IND vs WI LIVE: सील्स को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन का दोषी पाया गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2025 16:46 IST2025-10-12T16:45:46+5:302025-10-12T16:46:32+5:30

IND vs WI LIVE Violation Article 2-9 fined 25% match fee ball thrown towards Yashasvi Jaiswal action taken against Jaden Seals breaching code of conduct | IND vs WI: अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन, मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना,यशस्वी जायसवाल की ओर फेंका गेंद, जेडेन सील्स पर एक्शन

file photo

Highlightsअवधि में कुल डिमेरिट अंक की संख्या अब दो हो गई है।डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ सकता है। चलते एक औपचारिक सुनवाई आयोजित की गई।

नयी दिल्लीः वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स को भारत के खिलाफ यहां खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आईसीसी के लेवल एक आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है।

यह घटना शुक्रवार को भारत की पहली पारी के 29वें ओवर में घटी जब सील्स ने गेंदबाजी करने के बाद गेंद को बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की ओर फेंक दिया जिससे गेंद उनके पैड पर लगी। आईसीसी ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सील्स को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन का दोषी पाया गया।

यह अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी की ओर या उसके पास अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद (या किसी अन्य क्रिकेट उपकरण) फेंकने से संबंधित है।’’ इसके साथ ही सील्स के खाते में 24 महीनों की अवधि में कुल डिमेरिट अंक की संख्या अब दो हो गई है। किसी खिलाड़ी को अगर 24 महीनों में 24 या अधिक डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ सकता है।

सील्स ने इस बार मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को चुनौती दी जिसके चलते एक औपचारिक सुनवाई आयोजित की गई। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘सील्स ने तर्क दिया कि वह रन आउट करने की कोशिश कर रहे थे।

लेकिन मैच रेफरी ने कई अलग-अलग रीप्ले देखने के बाद निष्कर्ष निकाला कि वह थ्रो अनावश्यक और अनुचित था क्योंकि बल्लेबाज क्रीज के अंदर था और गेंद सीधे उसके पैड पर जा लगी। ’’ इस घटना की रिपोर्ट मैदान पर मौजूद अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर एलेक्स व्हार्फ और चौथे अंपायर के.एन. अनंत पद्मनाभन ने की थी। आईसीसी ने स्पष्ट किया, ‘‘लेवल 1 के उल्लंघनों में न्यूनतम सजा एक आधिकारिक चेतावनी होती है जबकि अधिकतम सजा में मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं।’’ 

Open in app