IND vs WI: अरुण जेटली के निधन से शोक में क्रिकेट जगत, काली पट्टी बांध खेलने उतरेगी टीम इंडिया

66 साल की उम्र में अरुण जेटली का दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 24, 2019 04:29 PM2019-08-24T16:29:22+5:302019-08-24T16:39:47+5:30

IND vs WI: Indian cricket team to wear black arm bands in its match against West Indies today | IND vs WI: अरुण जेटली के निधन से शोक में क्रिकेट जगत, काली पट्टी बांध खेलने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs WI: अरुण जेटली के निधन से शोक में क्रिकेट जगत, काली पट्टी बांध खेलने उतरेगी टीम इंडिया

googleNewsNext

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन से पूरा देश शोक में हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांह पर काली पट्टी बांध कर खेलने उतरेंगे। जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनका कार्यकाल 1999-2012 तक का रहा था।

अरुण जेटली का 66 वर्ष की उम्र में शनिवार (24 अगस्त) को एम्स में निधन हो गया। अस्पताल ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि जेटली ने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर अंतिम सांस ली। जेटली को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 9 अगस्त भर्ती कराया गया था और कई क्षेत्रों के वरिष्ठ चिकित्सकों का दल उनका इलाज कर रहा था। वह कुछ दिनों से जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। 

बीसीसीआई ने शनिवार को अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘असाधारण राजनेता’ और ‘सक्षम और सम्मानित’ क्रिकेट प्रशासक करार दिया। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जेटली असाधारण राजनेता थे और जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक थे। उन्हें हमेशा क्रिकेट के सक्षम और सम्मानित प्रशासकों में से एक के रूप में याद रखा जाएगा।’’ 

बीसीसीआई ने डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष की राज्य क्रिकेट प्रशासन में बदलाव लाने के लिये भी प्रशंसा की। बीसीसीआई ने कहा, ‘‘दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्रिकेट ढांचे में काफी बदलाव किया। वह क्रिकेटरों के हमेशा करीबी मित्र रहे और हमेशा उनके साथ खड़े रहे, उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया और उनका समर्थन किया। बीसीसीआई उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है।’’

Open in app