Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल हुआ यह तेज गेंदबाज, भुवनेश्वर कुमार की लेगा जगह

भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

By सुमित राय | Published: December 14, 2019 8:47 AM

Open in App
ठळक मुद्देतेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।शार्दुल ठाकुर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है, जो अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

भुवनेश्वर बुधवार को समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। भुवनेश्वर की चोट के बारे में हालांकि पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कहा जा रहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है।

शार्दुल ठाकुर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 31 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब तक सिर्फ 5 वनडे मैच खेल पाए हैं, जिनमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 7 टी20 मैचों में 8 विकेट झटके हैं। शार्दुल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था, लेकिन दूसरे ओवर में ही चोटिल हो गए और फिर टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 15 दिसंबर से हो रही है और सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम में और तीसरा मैच 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, मनीष पाण्डेय, शिवम दुबे, केदार जाधव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल।

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायेर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीमो पॉल, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, रोमारियो शेपहर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।

 

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजशार्दुल ठाकुरभुवनेश्वर कुमारभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या