IND vs WI-A, Practice Match: भारत के लिए राहत की खबर, 162 गेंदें खेल रहाणे ने दिया फॉर्म में वापसी का संकेत, मैच ड्रॉ

IND vs WI-A, Practice Match: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 297 रन बनाए। भारत की ओर से पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (100) ने शतकीय पारी खेली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 20, 2019 10:13 AM

Open in App

भारत और वेस्टइंडीज-ए क्रिकेट टीमों के बीच यहां के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच सोमवार को बेनतीजा समाप्त हो गया। इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने फैंस को एक बार फिर निराश करते हुए महज 33 और 19 रन की पारी खेली। हालांकि गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार जरूर रहा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 297 रन बनाए। भारत की ओर से पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (100) ने शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 68 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से जोनाथन कार्टर को 3 विकेट हाथ लगे।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने कवेम हॉडगे (51) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 181 रन बनाए। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज-ए को दबाव में रखा। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 5 विकेट महज 94 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद जोनाथन कार्टर (26), जाहमर हैमिल्टन (33) ने कुछ हद तक ऋटिककर खेला और स्कोर को 181 तक पहुंचाया। टीम इंडिया की ओर से इशांत शर्मा, उमेश यादव और कुलदीप यादव को 3-3 सफलता हाथ लगी।

भारत की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल महज 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ 96 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। रहाणे ने 54, जबकि विहारी ने भारत के खाते में 64 रन का योगदान दिया। हालांकि ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया और महज 19 के स्कोर पर वह रन आउट हो गए। वेस्टइंडीज-ए की ओर से इस पारी में अकीम को 2, जबकि खैरी पियरे, रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमअजिंक्य रहाणेइशांत शर्मावेस्टइंडीज क्रिकेट टीमहनुमा विहारीचेतेश्वर पुजारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या