IND Vs WI: विराट कोहली ने चौथे वनडे में लगाया शतक, तो बना देंगे एक और बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले तीन मैचों में 404 रन बनाये हैं। इसमें लगातार तीन शतक शामिल हैं।

By विनीत कुमार | Published: October 29, 2018 09:51 AM2018-10-29T09:51:05+5:302018-10-29T09:52:27+5:30

ind vs wi 4th odi kohli may equals kumar sangakkara record of 4 successive century | IND Vs WI: विराट कोहली ने चौथे वनडे में लगाया शतक, तो बना देंगे एक और बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: लगातार तीन वनडे मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली अब वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में एक और नायाब रिकॉर्ड के करीब हैं। कोहली ने अगर मुंबई में खेले जाने वाले चौथे वनडे में भी शतक जमाया तो वे लगातार चार मैचों में शतक ठोकने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

पिछले कुछ दिनों से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली ने पुणे में खेले गये तीसरे वनडे में 107 रनों की पारी खेलते हुए वनडे करियर का 38वां शतक ठोका था। हालांकि, भारत को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का ये 23वां शतक था। इससे पहले गुवाहाटी और विशाखापट्टनम में भी कोहली ने शतकीय पारी खेली थी।

संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी करेंग कोहली?

कोहली के ठीक सामने अब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड है। संगाकारा ने तीन साल पहले 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान लगातार चार शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। ऐसे में कोहली अगर मुंबई में खेले जाने वाले चौथे वनडे में शतक लगाते हैं तो चार शतक का कारनामा करने वाले वे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

संगकारा ने साल 2015 में 26 फरवरी से 11 मार्च के बीच चार शतक लगाये थे। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ 105 नाबाद, इंग्लैंड के खिलाफ 117 नाबाद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 और स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रनों की पारी शामिल है।

इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को श्रीलंका बाकी के तीन मैचों में विजयी रहा था। तब श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी जहां उसे दक्षिण अफ्रीका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। यह संगकारा का आखिरी वर्ल्ड कप भी था। संगकारा ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका का अभियान खत्म होने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। संगकारा के नाम 404 वनडे में 25 शतक और 93 अर्धशतक की बदौलत 14234 रन हैं।

बता दें कि कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले तीन मैचों में 404 रन बनाये हैं। कोहली ने इसी सीरीज के दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 10 हजार रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था।

Open in app