राहुल चाहर ने 20 साल की उम्र में किया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू, इस मामले में सुरेश रैना को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी और लेग स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को डेब्यू का मौका मिला।

By सुमित राय | Published: August 06, 2019 10:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में लेग स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को डेब्यू का मौका मिला।डेब्यू के साथ ही राहुल चाहर ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गयाना में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी और लेग स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को डेब्यू का मौका मिला।

डेब्यू के साथ ही राहुल चाहर ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। राहुल ने इस मैच में 20 साल दो दिन की उम्र में डेब्यू किया और भारत की ओर से इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही राहुल चाहर ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 20 साल चार दिन में डेब्यू किया था।

भारत की तरफ से इंटरनेशनल टी20 मैच में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड वाशिंगटन सुंदर के नाम है, जिन्होंने 18 साल 80 दिन की उम्र में 24 दिसंबर 2017 को श्रीलंका का खिलाफ डेब्यू किया था।

कम उम्र का टी20 डेब्यू करने वाले भारतीय -

वाशिंगटन सुंदर - 18 साल 80 दिनऋषभ पंत - 19 साल 120 दिनइशांत शर्मा 19 साल 152 दिनराहुल चाहर - 20 साल 2 दिनसुरेश रैना - 20 साल 4 दिन

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पावेल, सुनील नरेन, कीमो पाल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस और फाबियान एलेन।

टॅग्स :राहुल चाहरसुरेश रैनाभारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या