IND vs WI: सूर्यकुमार और वेंकटेश ने किया कमाल, वनडे के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप, आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक

IND vs WI 3rd T20: भारत ने सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद में सात छक्के और एक चौके से 65 रन की पारी खेली।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 20, 2022 23:16 IST2022-02-20T22:50:14+5:302022-02-20T23:16:09+5:30

IND vs WI 3rd T20 India won by 17 runs 3-0 rohit sharma Suryakumar Yadav Venkatesh Iyer | IND vs WI: सूर्यकुमार और वेंकटेश ने किया कमाल, वनडे के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप, आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक

सूर्यकुमार ने तेज गेंदबाजी आल राउंडर वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 37 गेंद में 91 रन की भागीदारी की।

Highlightsसूर्यकुमार यादव पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।भारत ने अंतिम पांच ओवर में 86 रन जोड़े।वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 35 रन बनाए।

IND vs WI 3rd T20: भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से मात देकर सूपड़ा साफ कर दिया। टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी थी।

आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्लेयर ऑफ द सीरीज पर भी यादव ने कब्जा किया। भारत ने तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए  पांच विकेट पर 184 रन बनाए थे। 

सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने तबाही मचा दी। दोनों ने 6 ओवर में 90 रन जोड़े और 9 छक्के मारे। हर्षल पटेल ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके। सूर्यकुमार यादव ने 31 बॉल में 65 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 35 रन बनाए।

 

वेंकटेश अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट भी झटके।श्रेयस अय्यर (25) और ईशान किशन (34) ने महज 32 गेंद में 50 से ज्यादा रन की भागीदारी की। हेडन वाल्श (30 रन देकर एक विकेट) और रोस्टन चेज (23 रन देकर एक विकेट) की वेस्टइंडीज की स्पिन जोड़ी ने मध्य के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।

लेग स्पिनर वाल्श ने श्रेयस अय्यर को लांग ऑफ पर कैच आउट कराया जबकि चेज ने अगले ओवर में ईशान का विकेट झटका। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को नया लुक मिला जिसमें ईशान ने गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज किया जबकि श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर और कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे।

T20I में भारतीय सीमर का प्रदर्शन (35+ रन और 2+ विकेट):

33* और 4/38 हार्दिक पांड्या बनाम इंग्लैंड ब्रिस्टल 2018

35* और 2/23 वेंकटेश अय्यर बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2022।

निकोलस पूरन इस सीरीज में (Nicholas Pooran this series):

पहला टी20I: 61(43)

दूसरा टी20I: 62(41)

तीसरा टी20I: 61*(46)

ब्रैंडन मैकुलम के बाद T20I में भारत के खिलाफ लगातार तीन 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज - आखिरी चार टी20 सीरीज:

2018 (भारत): भारत 3-0 से जीता

2019 (वेस्टइंडीज): भारत 3-0 से जीता

2019 (भारत): भारत 2-1 से जीता

2022 (भारत): भारत 3-0 से जीता।

भारत के लिए T20I में सबसे लगातार जीत:

9 जीत: जनवरी - दिसंबर 2020

9 जीत: नवंबर 2021 - फरवरी 2022 *

7 जीत: दिसंबर 2012 - अप्रैल 2014

7 जीत: फरवरी - मार्च 2016

7 जीत: मार्च - जुलाई 2018।

Open in app