IND vs WI, 2nd Test: विराट कोहली ने रच डाला इतिहास, धोनी को पछाड़कर बने भारत को सर्वाधिक टेस्ट मैच जिताने वाले कप्तान

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत को घर से बाहर सर्वाधिक मैच जिताने वाले कप्तान हैं। विराट कोहली ने विदेशी धरती पर अब तक टीम इंडिया को 27 में से 13 टेस्ट जिताए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 03, 2019 12:21 AM

Open in App

विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली अब भारत को सर्वाधिक टेस्ट जिताने वाले कप्तान बन चुके हैं। कोहली ने 48 मैचों में से 28 में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंहधोनी (27) को पीछे छोड़ दिया है।

भारत को सर्वाधिक टेस्ट जिताने वाले कप्तान:28 विराट कोहली (48 मैच)27 महेंद्र सिंह धोनी (60)21 सौरव गांगुली (49)14 मोहम्मद अजहरुद्दीन (47)

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत को घर से बाहर सर्वाधिक मैच जिताने वाले कप्तान हैं। विराट कोहली ने विदेशी धरती पर अब तक टीम इंडिया को 27 में से 13 टेस्ट जिताए हैं।

भारत को विदेशी धरती पर सर्वाधिक टेस्ट जिताने वाले कप्तान:

13 विराट कोहली (26 टेस्ट)11 सौरव गांगुली (28)06 महेंद्र सिंह धोनी (30)05 राहुल द्रविड (17)

बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जमैका में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 257 रन से मात देकर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। जीत के लिए 468 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में महज 210 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारत ने टी20, वनडे के बाद टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीसौरव गांगुलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या