Ind vs WI: ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया यह खास रिकॉर्ड, एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

ऋषभ पंत ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 48 कैच और दो स्टंप आउट किए हैं, जबकि उन्होंने 12 वनडे मैचों में 7 कैच लिए हैं। वहीं ऋषभ पंत के नाम 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6 कैच दर्ज है।

By सुमित राय | Published: September 02, 2019 2:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।पंत ने पूर्व विकेटकीपर एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।पंत ने पिछले साल दिसंबर में एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच लेने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और पूर्व विकेटकीपर एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट करियर का 11वां मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने इस मैच में विकेट के पीछे अपना 50वां शिकार पूरा किया और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय विकेटकीपर बन गए। जबकि धोनी ने 50वें शिकार तक पहुंचने के लिए 15 मैच खेले थे। पंत ने ईशांत शर्मा की गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट का कैच लेकर टेस्ट क्रिकेट में 50वां शिकार पूरा किया।

पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत (21) ने एक विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच लेने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। पंत ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 11 कैच लिया था। उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ी जैक रसेल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की बराबरी की थी।

ऋषभ पंत ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 48 कैच और दो स्टंप आउट किए हैं, जबकि उन्होंने 12 वनडे मैचों में 7 कैच लिए हैं। वहीं ऋषभ पंत के नाम 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6 कैच दर्ज है।

बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 117 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 168 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दिया और विंडीज के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम ने दूसरी पारी में 45 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं।

टॅग्स :ऋषभ पंतएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीमभारत Vs वेस्टइंडीजक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या