IND vs WI, 2nd Test: मोहम्मद शमी का शर्मनाक प्रदर्शन, पिछली 6 टेस्ट पारियों में खोल भी नहीं सके खाता

IND vs WI, 2nd Test: 3 सितंबर 1990 को जन्मे मोहम्मद शमी की बल्लेबाजी को देखें, तो उन्होंने 42 टेस्ट की 58 पारियों में 10.56 की औसत से महज 433 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 1, 2019 12:36 AM2019-09-01T00:36:38+5:302019-09-01T00:36:38+5:30

IND vs WI, 2nd Test: Mohammed Shami's did not score in last six innings | IND vs WI, 2nd Test: मोहम्मद शमी का शर्मनाक प्रदर्शन, पिछली 6 टेस्ट पारियों में खोल भी नहीं सके खाता

IND vs WI, 2nd Test: मोहम्मद शमी का शर्मनाक प्रदर्शन, पिछली 6 टेस्ट पारियों में खोल भी नहीं सके खाता

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी यूं तो अपनी बॉलिंग के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन जब टीम को उनसे बल्लेबाजी में उम्मीद होती है, तो शमी सभी को निराश कर रहे हैं। शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बगैर खाता खोले ही आउट हो गए।

शमी की पिछली 6 पारियों को देखें, तो इसमें वह लगातार छठी बार खाता नहीं खोल सके हैं। हालांकि इनमें से एक बार वह नाबाद भी रहे थे। शमी पिछली 8 गेंदों में 5वीं बार ऑउट हुए हैं।

पिछली 6 टेस्ट पारियों में मोहम्मद शमी:
0(1)
0(1)
0(0)*
0(3)
0(1)
0(2)

3 सितंबर 1990 को जन्मे मोहम्मद शमी की बल्लेबाजी को देखें, तो उन्होंने 42 टेस्ट की 58 पारियों में 10.56 की औसत से महज 433 रन बनाए हैं। बात अगर 70 वनडे मैचों की 33 पारियों की करें, तो इसमें उन्होंने 7.56 की औसत से 136 रन अपने नाम किए हैं। 7 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके शमी को इस फॉर्मेट में हालांकि बैटिंग का मौका नहीं मिला है।

Open in app