Ind vs WI, 2nd Test Live Streaming: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट आज से, जानें कैसे देख सकेंगे लाइव मैच और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है।

By सुमित राय | Published: August 30, 2019 07:21 AM2019-08-30T07:21:37+5:302019-08-30T07:21:37+5:30

Ind vs WI, 2nd Test Match Live Score, Match Live Streaming, Time, Schedule, Online Sony Liv Cricket TV Sony Network | Ind vs WI, 2nd Test Live Streaming: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट आज से, जानें कैसे देख सकेंगे लाइव मैच और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से जमैका में खेला जाएगा।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों से हराया था।भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।दूसरा मैच शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा।

टी20 और वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दौरे के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मैच जमैका के सबिना पार्क स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 318 रनों से हराया था और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी।

कहां और देख सकते हैं India vs West Indies के बीच दूसरा टेस्ट मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क (Sony Network) पर किया जाएगा। मैच का प्रसारण अंग्रेजी में सोनी टेन एसडी/एचडी (Sony Ten SD/HD) पर किया जाएगा, जबकि मैच का हिंदी प्रसारण सोनी टेन 3 एसडी/एचडी (Sony Ten 3 SD/HD) पर होगा।

मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे India vs West Indies के बीच दूसरे टेस्ट मैट की लाइव स्ट्रीमिंग?

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sonyliv) ऐप पर होगी। जबकि मैच से जुड़ी खबरें और लाइव अपडेट आप lokmatnews.in पर भी पढ़ सकते हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत(विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह

वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट, जॉन चैंपबेल, डेरे ब्रावो, जेसन होल्डर(कप्तान), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, शामर्ह ब्रूक्स, केमार रोच, कीमो पॉल और शेनन गेब्रियल।

 

Open in app