IND vs WI, 2nd Test: टेस्ट करियर में चौथी बार 'गोल्डन डक' का शिकार हुए विराट कोहली

इससे पहले विराट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी पहली ही गेंद पर आउट हो चुके हैं। कोहली टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 2011/12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 02, 2019 12:22 AM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए। ये कोहली के टेस्ट करियर का चौथा गोल्ड डक था। कोहली को कीमार रोच ने पवेलियन लौटाया।

भारत की दूसरी पारी के 21वें ओवर में रोच ने लगातार दो विकेट झटके। पहली गेंद पर उन्होंने लोकेश राहुल (6) को हैमिल्टन के हाथों कैच आउट कराया। उनके बाद क्रीज पर कप्तान कोहली आए। 

फैंस को उम्मीद थी कि कोहली तेजी से रन बनाएंगे, लेकिन ओवर की दूसरी ही हैमिल्टन ने उनका भी कैच लपक लिया। हालांकि रोच हैट्रिक से जरूर चूक गए, लेकिन उनके इस ओवर ने भारत की पारी को झकझोर दिया।

इससे पहले विराट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी पहली ही गेंद पर आउट हो चुके हैं। कोहली टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 2011/12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए थे।

विराट कोहली टेस्ट करियर में गोल्डन डक का शिकार:बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी 2011/12 (बेन हिल्फेनहास)बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 2014 (लियाम प्लंकेट)बनाम इंग्लैंड, ओवल 2018 (स्टुअर्ट ब्रॉड)बनाम श्रीलंका, किंग्स्टन 2019 (कीमार रोच)

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीमयंक अग्रवालइशांत शर्माहनुमा विहारीजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या